
राजस्थान के भरतपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर की कॉपी में एक कार कंपनी के 6 अन्य कर्मचारियों पर भी नाम दर्ज किया गया है। यह केस एक उपभोक्ता की शिकायत पर के आधार पर भरतपुर पुलिस ने दर्ज किया है, ‘मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट’ वाली कार बेचने का आरोप लगा है। शिकायत कर्ता कीर्ति सिंह ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि कार कंपनी से उन्होंने एक कार खरीदी थी, लेकिन उसमें कई खामिया सामने आई हैं।
मामले की जानकारी कंपनी को भी दी गई थी, कीर्ति सिंह ने पहले भरतपुर की सीजेएम कोर्ट संख्या दो में एक इस्तगासा (निजी शिकायत) दायर किया. कोर्ट ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और मथुरा गेट पुलिस थाने को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 420 (धोखाधड़ी) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
यह था पूरा मामला
कीर्ति सिंह पेशे से वकील हैं। उन्होंने साल 2022 में करीब 24 लाख रुपये की हुंडई अल्कजार कार खरीदी थी। इसके लिए उन्होंने 51 हजार रुपये एडवांस दिए और 10 लाख रुपये से ज़्यादा का लोन लिया। कार खरीदते समय डीलर ने भरोसा दिलाया कि गाड़ी बिल्कुल सही है, कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन कुछ समय बाद कार में खराबी आने लगी। जब भी वे एक्सिलरेटर दबाकर स्पीड बढ़ाते, तो इंजन की आरपीएम (RPM) तो बढ़ जाती, लेकिन गाड़ी की स्पीड नहीं बढ़ती थी और कार जोर से वाइब्रेट करने लगती थी।
डीलर ने दिया था यह तर्क
शिकायत करने पर डीलर ने कहा कि यह मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट है और इसे ठीक नहीं किया जा सकता। उल्टा उन्होंने अजीब सलाह दी कि जब भी ऐसा हो, तो गाड़ी को एक घंटे खड़ी करके 2000 आरपीएम पर चलाएं, ताकि इंजन मैनेजमेंट सिस्टम की चेतावनी अपने आप हट जाए। इस खराबी की वजह से कई बार कीर्ति सिंह और उनके परिवार की जान को भी खतरा हुआ। लेकिन कंपनी और डीलर ने न तो गाड़ी बदली और न ही ठीक की। आख़िरकार, परेशान होकर कीर्ति सिंह ने हुंडई कंपनी, डीलर और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप है कि इन सितारों ने जानते-बूझते खराब गाड़ियों का प्रचार किया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Flood: भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 8 जिलों में स्कूल बंद, उदयपुर में कार नाले में गिरी, 3 की मौत
ये भी पढ़ें- Rajasthan bureaucrats news: राजस्थान के आईएएस में मची दिल्ली जाने की होड़, कुछ और अफसरों के नाम आए सामने