
निक्की हत्याकांड मामले में लगातार नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं। अब एक ताजा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें निक्की के अंतिम संस्कार की तस्वीरें हैं। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि निक्की के ससुर ने ही उसकी चिता को मुखाग्नि दी थी। यही नहीं, अंतिम संस्कार में निक्की के मायके और ससुराल पक्ष के लोग एक साथ मौजूद भी थे।


2 of 6
निक्की के शव को मुखाग्नि देते ससुर
– फोटो : अमर उजाला
नए वीडियो ने पलटा केस
मामले में खास बात यह है कि पहले परिजनों की ओर से आरोप लगाया जा रहा था कि जब निक्की ने खुद को आग लगाई तो पति विपिन, जेठ रोहित, सास दयावती और ससुर सत्यवीर मौके से फरार हो गए थे। वहीं सामने आए वीडियो में उल्टा दृश्य नजर आ रहा है। इस वजह से अब पुलिस की जांच और भी पेचीदा हो गई है।

3 of 6
पति विपिन और निक्की
– फोटो : अमर उजाला
बहन कंचन ने अंतिम संस्कार के बाद दर्ज कराई एफआईआर
घटना 21 अगस्त की शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है। निक्की की बहन कंचन ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पहले पति विपिन ने निक्की की पिटाई की। इसके बाद सास दयावती ने तेजाब विपिन को थमाया, जिसे उसने निक्की पर डालकर आग के हवाले कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर कंचन के साथ भी मारपीट की गई। घटना के वक्त निक्की का जेठ रोहित और ससुर सत्यवीर भी वहीं मौजूद थे।

4 of 6
निक्की
– फोटो : अमर उजाला
70 फीसदी जल चुकी थी निक्की
गंभीर रूप से झुलसी निक्की को पड़ोसियों की मदद से फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया। लेकिन करीब 70 प्रतिशत जल चुकी निक्की ने उसी रात दम तोड़ दिया। अगले दिन यानी 22 अगस्त को सुबह आठ बजे सिरसा स्थित ससुराल में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान निक्की के ससुर ने ही मुखाग्नि दी।

5 of 6
निक्की का अंतिम संस्कार
– फोटो : अमर उजाला
अंतिम संस्कार में साथ था दोनों परिवार
दिलचस्प यह है कि अंतिम संस्कार के कुछ ही घंटे बाद यानी 22 अगस्त दोपहर 12:40 बजे कंचन ने पति विपिन, ससुर सत्यवीर, सास दयावती और जेठ रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। ऐसे में पुलिस के लिए यह जांच करना चुनौती बन गया है कि जब हत्या का आरोप दर्ज हुआ तो उससे पहले दोनों परिवार एक साथ अंतिम संस्कार में कैसे मौजूद थे।