
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में पोलैंड की नतालिया जानोसजेक बतौर प्रतिभागी पहुंची हैं। नतालिया की मानें तो कुछ लोगों को यह खटक सकता है कि जब इंडिया में इतने टैलेंटेड लोग हैं तो फिर एक इंटरनेशनल कंटेस्टेंट को शो में क्यों लाया गया? शो में एंट्री से पहले उन्होंने अमर उजाला से दिलचस्प बातें शेयर कीं। पढ़िए पूरी बातचीत:


2 of 7
नतालिया जानोसजेक
– फोटो : इंस्टाग्राम
आप एक ऐसे घर में जा रही हैं, जहां सब स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटीज हैं। सबसे पहले किससे भिड़ने का अंदेशा है?
सच कहूं तो मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। मैंने जानबूझकर किसी का नाम तक गूगल नहीं किया, क्योंकि मैं चाहती हूं कि अंदर जाकर सबको उनकी असली शख्सियत से जानूं। मुझे ये फेयर नहीं लगता कि बाहर की इमेज बनाकर जाऊं और फिर उसके हिसाब से बिहेव करूं। हां, इतना जरूर कहूंगी कि अगर कोई बेवजह मुझे उकसाएगा या टारगेट करेगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगी। भिड़ंत तभी होगी जब कोई खुद लाइन क्रॉस करेगा।

3 of 7
नतालिया जानोसजेक
– फोटो : इंस्टाग्राम
क्या आपको लगता है आपकी इंटरनेशनल फेम से बाकी कंटेस्टेंट जलन महसूस करेंगे या आपको टारगेट बनाएंगे?
ये तो लगभग तय है। कुछ लोगों को लगेगा कि इंडिया में इतने सारे टैलेंटेड लोग हैं तो फिर एक इंटरनेशनल कंटेस्टेंट को क्यों लाया गया? हो सकता है मुझे ‘आउटसाइडर’ कहकर साइडलाइन करने की कोशिश भी हो, लेकिन मेरा इरादा साफ है… मैं ये दिखाना चाहती हूं कि मैं सिर्फ बाहर से आई विदेशी नहीं हूं, बल्कि इस कल्चर का हिस्सा बनने आई हूं। मुझे बॉलीवुड से सच्चा प्यार है और मैं इसके लिए त्याग करने को भी तैयार हूं। शायद यही चीज लोगों की सोच बदल दे।

4 of 7
नतालिया जानोसजेक
– फोटो : इंस्टाग्राम
वो कौन-सी एक चीज है, जिसे आप घरवालों से बर्दाश्त नहीं करेंगी?
मेरे लिए सबसे जरूरी है रिस्पेक्ट। अगर कोई इंसान दूसरों को छोटा समझे, ओवरकॉन्फिडेंस दिखाए और खुद को सबसे ऊपर मानने लगे…तो वहां मुझसे टकराव पक्का है। मैं ये मानती हूं कि आप कितने भी स्ट्रॉन्ग या फेमस क्यों न हों, दूसरों को इज्जत देना सबसे जरूरी है। अगर कोई ऐसा नहीं करता, तो मेरे लिए वो सबसे बड़ी रेड लाइन होगी। मैं डिसरेस्पेक्ट को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करूंगी।

5 of 7
नतालिया जानोसजेक
– फोटो : इंस्टाग्राम
सलमान खान शो के होस्ट हैं। उनके सामने स्टेज पर खड़े होने को लेकर आपकी क्या तैयारी है? क्या कहना चाहेंगी उनके बारे में?
सच कहूं तो मैंने बहुत ज्यादा बॉलीवुड फिल्में नहीं देखी थीं। मुझे याद है जब किसी ने मुझसे सलमान खान के बारे में पूछा, तो उस समय मुझे उनके बारे में जानकारी नहीं थी। आज उन्हीं सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करूंगी। ये मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं होगा।
A post shared by NJ (@nataliajanoszek)