
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है। पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया था। कोहली और पुजारा लंबे समय तक एक साथ खेले और दोनों ने कई मौकों पर साझेदारी भी निभाई। 2018-19 के ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुजारा टीम के काफी काम आए।


2 of 4
चेतेश्वर पुजारा
– फोटो : ANI
भारत की जीत में दिया था अहम योगदान
पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में सात पारियों में 521 रन बनाए थे जिसकी मदद से कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी। पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में इंग्लैंड में ही खेला था। उनका आखिरी टेस्ट या यूं कहें अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेला गया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल था। पुजारा हाल फिलहाल में भारत के इंग्लैंड दौरे पर कमेंट्री करते दिखे थे।

3 of 4
चेतेश्वर पुजारा
– फोटो : ANI
कोहली-पुजारा ने निभाई थी कई साझेदारियां
कोहली ने पुजारा के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है। कोहली ने चौथे नंबर पर उनका काम आसान करने के लिए पुजारा को धन्यवाद दिया है और अपनी शुभकामनाएं दी हैं। कोहली ने लिखा, ‘चौथे नंबर पर मेरा काम आसान के लिए धन्यवाद पुज्जी। आपका करियर शानदार रहा। बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं। भगवान आपका भला करें।’ पुजारा और कोहली ने टीम में रहते हुए भारत के लिए मध्यक्रम में शानदार साझेदारियां निभाईं। इस जोड़ी ने 83 पारियों में 3513 रन बनाए, जिसमें सात शतकीय साझेदारियां और 18 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।

4 of 4
चेतेश्वर पुजारा
– फोटो : ANI
पुजारा का अंतरराष्ट्रीय करियर
पुजारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 103 टेस्ट और पांच वनडे खेले। टेस्ट में उन्होंने 176 पारियों में 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए। इनमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन का रहा वहीं, वनडे में उन्होंने 39.24 की औसत से 51 रन बनाए। इसके अलावा पुजारा आईपीएल में 30 मैच खेल चुके हैं। इसकी 22 पारियों में उन्होंने 99.75 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है।