श्री बाबा बिहारी जी के 129 वें अवतार दिवस पर अखंड रामायण पाठ, हवन-यज्ञ और भंडारे का आयोजन
श्री बाबा बिहारी जी के 129 वें अवतार दिवस पर अखंड रामायण पाठ, हवन-यज्ञ और भंडारे का आयोजन

श्री बाबा बिहारी जी के 129 वें अवतार दिवस पर अखंड रामायण पाठ, हवन-यज्ञ और भंडारे का आयोजन

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, 11 अगस्त। श्री बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रानियां रोड़ स्थित श्री बाबा बिहारी जी समाधि परिसर में रविवार को बाबा बिहारी जी के 129 वें अवतार दिवस पर अखंड रामायण पाठ, हवन-यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया।

इसमें हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर शीश नवाकर सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की और मनोकामना पूर्ण होने पर चादर चढ़ाई। मुख्य सेवक गुलाबराय गुज्जर ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही गोबिंद कांडा और गुलाबराय गुज्जर ने   इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सेवादारों का आभार व्यक्त किया।

श्री बाबा बिहारी जी के 128 वें अवतार दिवस के आयोजन को लेकर वीरवार सुबह सवा सात बजे श्री रामायण का अखंड पाठ शुरू हुआ जिसमें प्रकांड विप्र जनों ने वाचन किया।

रविवार सुबह सवा सात बजे श्री रामायण का अखंड पाठ का समापन हुआ। इसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। श्री बाबा बिहारी जी समाधि स्थल के मुख्य सेवक गुलाबराय गुज्जर ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच हवन कुंड में अग्रि  प्रज्वलित की। यजमानों ने पूजन किया। इसके साथ ही हवन यज्ञ शुरू हुआ।

इस आयोजन में मौजूद श्रद्धालुओं पुरूषों, महिलाओं और बच्चों ने भी आहुतियां डाली। ट्रस्ट के प्रधान गोबिंद कांडा और अन्य ने सभी की सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर सभी ने पूर्णाहुति डाली। बाद में बाबा जी की आरती हुई।  श्री बाबा बिहारी जी की समाधि पर शीश नवाने को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।  

Breaking News
sawan 2024 start date: This time the month of Sawan is very special for Shiva devotees

इस मौके पर श्री बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकारी प्रधान प्रदीप मित्तल, संरक्षक महेश सुरेकां, महेश बांसल, कोषाध्यक्ष अनिल बांसल, गोपाल सर्राफ, अनिल मिढा, नरेश मिढा, बलजिंद्र सिंह नरूला, प्रवीन नरूला,  देवेंद्र कुमार,  जगदीश गुज्जर,  अश्वनी बांसल,  इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, पंडित रूपराम जोशी,  पंडित संदीप शर्मा,  बिट्टू मिढा, निर्मल कांडा,  सूरजभान गुज्जर,  राज मेहता,  गुरूमुख कंबोज,  संदीप फु टेला,  अमित चुघ,  नवदीश गर्ग,  रमेश मक्कड,  राजू शर्मा, हुकमाराम, प्रदीप गुप्ता, नरेंद्र कटारिया,  राजेश गोयल रिंकू,  कृष्ण गोपाल गोयल,  नरेश जिंदल, दीपक गोयल, कृष्ण बांसल, सुरेश मग्गू, सुशील झूंथरा, संजीव शर्मा, बबलू कांडा,  आदि ने पूजा अर्चना की। इसके बाद में भंडारे के प्रसाद का बाबा जी को भोग लगाया, बाद मेंं भंडारा शुरू किया गया।  हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक बाबा जी के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

 बाबा बिहारी समाधि के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर ने  इस आयोजन में सहयोग देने वाले ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और सभी सेवादारों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने सभी को बाबा जी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बाबा की महिमा अपार है, बाबा भक्त को स्वयं बुलाते हैं। बाबा जी सभी मनोकामना पूर्ण करते है।