डडोर-टू-डोर जनंसपर्क कर युवाओं ने की कांडा के पक्ष में मतदान की अपील
डडोर-टू-डोर जनंसपर्क कर युवाओं ने की कांडा के पक्ष में मतदान की अपील

डोर-टू-डोर जनंसपर्क कर युवाओं ने की कांडा के पक्ष में मतदान की अपील

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। विधायक गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान की अपील को लेकर उनके भतीजे धवल कांडा व धैर्य कांडा ने युवाओं के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। वार्ड नंबर 15 व 20  में जनसंपर्क अभियान चलाया।

डडोर-टू-डोर जनंसपर्क कर युवाओं ने की कांडा के पक्ष में मतदान की अपील
डडोर-टू-डोर जनंसपर्क कर युवाओं ने की कांडा के पक्ष में मतदान की अपील

धवल कांडा  व धैर्य कांडा ने लोगों से मुलाकात की और विधायक गोपाल कांडा के हाथ मजबूत करने की अपील की। पालिका बाजार के दुकानदारों ने धवल कांडा व धैर्य कांडा का स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि आने वाली 5 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के दिन वे विधायक गोपाल कांडा को चुनने का कार्य करेंगे।

कांडा बंधुओं ने लोगों को बताया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या बरसाती पानी निकासी की थी, इस समस्या के समाधान के लिए पिछले पांच सालों में विधायक गोपाल कांडा ने प्रयास किए हैं। गोपाल कांडा के प्रयासों से ही सरकार ने करोड़ों रूपये की राशि जारी कर पूरे शहर से बरसाती पानी निकासी के लिए बड़ी-बड़ी पाईपें बाजारों में डलवाई हैं।

अगले बरसाती सीजन में लोगों को बरसाती पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी के साथ विधायक गोपाल कांडा ने ही शहरवासियों के लिए आरओ युक्त पेयजल की सप्लाई भी सुनिश्चित करवाई है। अब लोगों को आरओ युक्त साफ-सुथरा पेयजल मिल रहा है।

इसी के साथ ही शहरवासियों की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए विधायक गोपाल कांडा ने कार्य किए हैं। पूरे बाजारों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं, साफ-सफाई का भी प्रबंध किया गया है। इसी के साथ पार्कों का भी नवनिर्माण करवाया गया है।    

Breaking News
Tata Sumo Gold: This amazing car of Tata is available in low budget, you will go crazy after seeing its features