सिरसा। हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने आज हजारों समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले गोपाल कांडा के समर्थन में जन सभा हुई।
जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए। गोपाल कांडा की नामांकन जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया से हुआ। इस जन आशीर्वाद यात्रा में हजारों की संख्या में वाहन शामिल हुए।
समर्थकों का सैलाब जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ पड़ा। रानियां रोड से लेकर लघु सचिवालय तक जाने वाली सड़क पर गोपाल कांडा के समर्थक ही नजर आ रहे थे। एचएलपी के झंडे हाथों में उठाए कार्यकर्ता और समर्थक शहर में आशीर्वाद मांगते हुए आगे बढ़ रहे थे। स्वयं एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा एक रथ पर सवार थे।
उनके साथ इनेलो के जिलाध्यक्ष गंगाराम बजाज, हलोपा जिलाध्यक्ष जय सिंह कुसुम्बी, वरिष्ठ नेता गुरदयाल मेहता, प्रमुख व्यापारी नेता राम नारायण कक्कड़ सहित अन्य नेता मौजूद थे। गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा, दिल्ली के प्रमुख उद्योगपति सुभाष गोयल, राजेश मंगला, पुनीत नारंग, युवा नेता धवल कांडा, धैर्य कांडा सहित अन्य पारिवारिक सदस्य अलग-अलग वाहनांे में सवार होकर समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ा रहे थे।
रानियां रोड से शुरू हुआ जन आशीर्वाद यात्रा का काफिला शहर के पटेल चौक, आचार्या तुलसी चौक, भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए लघु सचिवालय पहुंचा। इस जन आशीर्वाद यात्रा मंे बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल रहे। गोपाल कांडा ने हाथ जोड़कर शहरवासियों का आभार जताया।
आशीर्वाद यात्रा में पहंुचे सभी लोगों का धन्यवाद किया। लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। यहां पहुंचकर गोपाल कांडा ने हरियाणा लोकहित पार्टी की ओर से सिरसा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।