सी.बी.एस.ई.क्लस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन
सी.बी.एस.ई.क्लस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

सी.बी.एस.ई.क्लस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। 10 सितंबर से 13 सितंबर तक आग्रोहा के खारी खेड़ा में हुई सी.बी.एस.ई. क्लस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 19 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 31 मेडल प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप पर अपना क़ब्ज़ा जमाया है। इस चैंपियनशिप में अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

इस चैंपियनशिप में लगभग 500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कलस्टर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के चलते विद्यालय के 12 खिलाडिय़ों का चयन आगामी सी.बी.एस.ई. नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है,जोकि वाराणसी उत्तर प्रदेश में होगी। विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल पधारने पर स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, खेल इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां, खेल प्रशिक्षक गजेन्द्र सिंह व ललित इन्सां स्कूल स्टाफ़  व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। वहीं सभी विजेता खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद को दिया।

जिनकी बदौलत वे इस सफलता को प्राप्त कर सके। प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने खिलाडिय़ों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि जीवन में शिक्षा व खेल दोनों को अपना महत्व है। हमारे स्कूल के विद्यार्थी इन दोनों क्षेत्रों में प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन करते आए हैं।

Breaking News
Shannen Doherty Passed Away: The cinema world has suffered a major setback again, famous actress dies, was suffering from cancer