
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की एक अहम बैठक है, जिसमें मैं शामिल होऊंगा। इसके अलावा रक्षाबंधन भी है और मेरी बहन दिल्ली में रहती है, तो उससे मिलने भी जा रहा हूं।”
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : बिहार सरकार ने छह आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ 26 डीएसपी का किया तबादला, अधिसूचना जारी
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की तरफ से मिलने वाले नोटिस पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे चुनाव आयोग की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। हमें सिर्फ अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से नोटिस मिला है, जिसका जवाब हम दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सवाल यह है कि आखिर दो EPIC नंबर किसने जारी किए? जिसने जारी किए, वही अब हमसे सवाल कर रहा है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि गलती किसी और की है, फिर भी जवाब मुझसे मांगा जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: 9 अगस्त को रक्षाबंधन, पंडितजी से जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और धार्मिक विधान
तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेश नीति और आर्थिक फैसलों को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ बढ़ा दिया है, लेकिन भारत सरकार की तरफ से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि देश को आर्थिक नुकसान हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 28 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी भी इस पर जवाब नहीं दिया। अब यही लोग बिहार आकर कहेंगे कि हम ‘विश्वगुरु’ बन गए हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि देश कैसे चल रहा है।