Movie Review, Pushpa-2: Allu Arjun's tremendous action, Pushpa Bhau will like it very much.
Movie Review, Pushpa-2: Allu Arjun's tremendous action, Pushpa Bhau will like it very much.

मूवी रिव्यू, पुष्पा-2: अल्लू अर्जुन का जबरदस्त एक्शन, खूब भाएगा पुष्पा भाऊ

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

मुंबई । वीरवार को अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा- द रूल रिलीज हो गई। फिल्म को देखने के लिए सुबह सवेरे से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी है। हैदराबाद में तो दर्शकों की भीड़ के कारण हंगामा भी हुआ। बात अगर फिल्म के रिव्यू की करें तो फिल्म पुष्पा 1 से बेहतर है। शानदार एक्शन है और पुष्पा भाऊ बने अल्लू अर्जुन एक बार फिर खूब जच रहे हैं। उनके सामने एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) ने भी शानदार एक्टिंग की है। रश्मिका मंदाना भी अपने रोल में खूब जची है। क्राइम और एक्शन थ्रिलर इस फिल्म की लेंथ है, 3 घंटे 20 मिनट।

पुष्पा 1 की कहानी को आगे बढ़ाती हुई पुष्पा-2 में पुष्पा राज के साथ लाल चंदन की तस्करी को लेकर उसके दुश्मनों की तादाद बढ़ती जा रही है। एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) भी पुष्पा से अपने अपमान का बदला लेने के लिए चालें चलता है। वह आए दिन पुष्पा और उसके सहयोगियों के खिलाफ अभियान छेड़ता रहता है।

उधर पुष्पा भाऊ का स्वैग और ज्यादा बढ़ गया है। वह अपने आत्मसम्मान के लिए किसी भी कीमत पर कुछ भी करने को तैयार रहता है। इस फिल्म में पुष्पा फायर नहीं बल्कि वाइल्ड फायर है। वह खुद को इंटरनेशनल ब्रांड बताता है। यहां तक की प्रदेश का मुख्यमंत्री उसके साथ फोटो खिंचाने को मना करता है तो वह पैसे और पावर का इस्तेमाल करके तख्तापलट कर देता है।

डांस और एक्शन की जितनी तारीफ की जाए कम है। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने ऐसा कर दिया है, जो शायद कभी नहीं किया होगा। साड़ी पहनकर उन्होंने पर्दे पर धांसू मारधाड़ किया है, ऐसा शायद कम ही देखा गया है।

Breaking News
Will there be a mid-week eviction in Bigg Boss OTT-3? These two members are in trouble, fans got the last chance to vote

डायरेक्शन कमाल का
फिल्म के लेखन और निर्देशन का काम सुकुमार ने किए हैं। उन्होंने अल्लू अर्जुन से बेहतरीन काम करवाया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा। कहानी बिल्कुल फ्रेश है, साथ ही दिलचस्प तरीके से गढ़ी भी गई है।फिल्म में एक्शन सीन्स कमाल के हैं। डायलॉग्स भी शानदार अच्छे लिखे गए हैं। फिल्म को बेवजह खींचा गया है। आराम से 20 से 25 मिनट ट्रिम किए जा सकते थे।
फिल्म के सिनेमैटोग्राफर ने लोकेशंस और एक्शन सीक्वेंस को जिस लार्जर दैन लाइफ अंदाज में दिखाया है, उनका काम भी बेहतरीन है।

गाने कमजोर कड़ी
पुष्पा 1 के मुकाबले इस बार पुष्पा 2 के गानों ने निराश किया है। पिछली फिल्म में सामंथा ने ‘ऊ अंटवा’ से जो स्टैंडर्ड बनाया था, वह इस फिल्म में देखने को नहीं मिलेगा। गाने ज्यादा हैं, लेकिन एक भी झूमने लायक नहीं हैं। एक दो सॉन्ग्स में अल्लू अर्जुन और रश्मिका के डांस को पंसद किया जा सकता है। फिल्म के गाने कमजोर कड़ी हैं।

एक बार देखने लायक
पुष्पा 2 शानदार बनी है। ओपनिंग में भी रिकार्ड बनाया है। एडवांस बुकिंग में ही बड़ी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। यह भी तय है कि आने वाले दिनों में पुष्पा 2 के डायलॉग्स भी खूब चलेंगे। फाइनल वर्डिक्ट की बात करें तो फिल्म एक बार देखने लायक जरूर है। एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं, तब यह फिल्म आपको खूब पसंद आएगी। वहीं फिल्म के क्लाईमैक्स में पुष्पा-3 को लेकर भी अपडेट दिया गया है। ऐसा लगता है कि अगली बार कुछ नए कैरेक्टर्स देखने को मिल सकते हैं।

Breaking News
Bhojpuri Dance Video: Monalisa Sexy Video; Watch bhojpuri sex video, bhojpuri xxx video