NIA raided this village in Dabwali, the action in the early morning caused a stir
NIA raided this village in Dabwali, the action in the early morning caused a stir

NIA ने की डबवाली के इस गांव में रेड, सुबह सवेरे कार्रवाई से मचा हडकंप

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा । नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार सुबह सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र के गांव लोहगढ़ में रेड की। विभागीय सूत्रों के मुताबिक एनआईए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने पंजाब के बठिंडा, मुक्तसर साहिब और मानसा में भी छापेमार कार्रवाई की। सुबह सवेरे हुई इस कार्रवाई से पंजाब व सिरसा जिले की पुलिस भी हरकत में आ गई। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने लोहगढ़ व डबवाली में रेड की। टीम की इस रेड को पंजाबी गायक व पंजाब के दिवंगत कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला केस से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार NIA नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने नाभा जेल में बंद अमनदीन के श्री मुक्तसर साहिब स्थित घर भी छापा मारा गया है। आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी का मामला दर्ज है। इसके अलावा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बठिंडा रोड बाइपास ग्रीन एवेन्यू एक घर में छापा मारा गया है। टीम ने मानसा के विशाल सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है। विशाल सिंह वर्तमान में जेल में बंद है, आरोप है कि उसे अर्शडल्ला ने आधुनिक पिस्टल दी थी, जो गरप्रीत सिंह हरि नो सिंह बाला कत्ल मामले में इस्तेमाल की गई थी।

Breaking News
Haryana Mausam: हरियाणा में आज बारिश की संभावना, कुछ जगहों पर ओले