
शाहरुख खान, रजनीकांत और मोहनलाल।
अगर ये खबर सच साबित होती है तो जाहिर तौर पर सिनेमा की दुनिया में एक मेगा कोलाब होने वाला है! ‘जेलर 2’ वास्तव में भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्मों में से एक बन सकती है। साउथ के सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को फैंस लंबे समय से एक ही फिल्म में देखने का सपना देख रहे हैं। ‘जेलर 2’ में शाहरुख खान के कैमियो को लेकर काफी समय से अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब इन अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है. इस चर्चा की वजह बने हैं दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
मिथुन ने एक्टर्स के नाम की पुष्टि की
हाल ही में एसआईटीआई सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने ‘जेलर 2’ को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. बातचीत के दौरान जब उन्होंने फिल्म के कलाकारों के नाम गिनाए तो उन्होंने कहा, ‘मोहनलाल, शाहरुख खान, राम्या कृष्णन, शिवराजकुमार।’ यहीं से फैंस को लगा कि शायद ये इशारा नहीं बल्कि सीधी पुष्टि है. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #जेलर2 और #SRKxरजनीकांत जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं.
15 साल बाद रजनीकांत और शाहरुख खान एक साथ नजर आएंगे
अगर शाहरुख खान सच में ‘जेलर 2’ का हिस्सा बनते हैं तो दोनों सुपरस्टार्स को करीब 15 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करनी होगी। इससे पहले शाहरुख और रजनीकांत आखिरी बार 2011 की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘रा.वन’ में नजर आए थे। रजनीकांत ने उस फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाई और अपनी सुपरहिट फिल्म ‘एंथिरन’ के प्रतिष्ठित चरित्र चिट्टी रोबोट को दोहराया। उस कैमियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया और आज भी वह सीन याद किया जाता है. इसके बाद दोनों दिग्गज किसी भी प्रोजेक्ट में साथ नजर नहीं आए.
जेलर का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा था?
‘जेलर 2’ 2023 की ब्लॉकबस्टर ‘जेलर’ का सीक्वल बनने जा रही है, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। रजनीकांत के दमदार अंदाज, अनिरुद्ध के संगीत और पैन-इंडिया स्टारकास्ट की वजह से फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली। अब इसके दूसरे पार्ट से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं। हालांकि शाहरुख खान के कैमियो को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती के बयान ने फैन्स की उम्मीदों को नई उड़ान दे दी है. अगर यह सहयोग सच साबित हुआ तो ‘जेलर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा का एक ऐतिहासिक पल बन सकती है।
