Mumbai में कर रहे थे गंदगी फिल्म बनाने का धंधा, पुलिस ने 13 को पकड़ा
Mumbai में कर रहे थे गंदगी फिल्म बनाने का धंधा, पुलिस ने 13 को पकड़ा

Mumbai में कर रहे थे गंदगी फिल्म बनाने का धंधा, पुलिस ने 13 को पकड़ा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, New Delhi:  मुंबई (Mumbai) ने इंटरनेट मीडिया पर अश्लील फिल्में व कंटेंट फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने पुणे के लोनावला में छापा मार कर यहां से अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस का दावा है कि ये लोग पिछले दो दिनों से अर्णव विला में यह गोरखधंधा कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, गुजरात और उत्तराखंड के युवक युवतियां शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की धाराओं को लेकर अभियोग दर्ज किया है।

मुंबई पुलिस ने मौके से कुछ अश्लील वीडियो भी बरामद किए हैं। इसके अलावा 6 लाख 72 हजार रुपये व दो कैमरे व अन्य सामान जब्त किया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने विला किराए पर लिया हुआ था। किराए पर देने वाले तीन लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

OTT प्लेटफॉर्म के लिए अश्लील फिल्म की हो रही थी शूटिंग
पुलिस के अनुसार उन्हें सूत्रों से सूचना मिली कि लोनावला के पाटन गांव में बने अर्णव विला में अश्लील फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इस विला में OTT प्लेटफॉर्म के लिए अश्लील फिल्म की शूटिंग हो रही थी।

30,000 रुपए के किराए पर ले रखा था बंगला
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह बंगला 30,000 रुपए में किराए पर लिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी OTT प्लेटफॉर्म के अलावा कई इंटरनेट  मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर भी अश्लील वीडियो अपलोड करते थे। मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक और युवतियों में ज्यादातर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड से हैं।

Breaking News
दिग्विजय चौटाला के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने निकाला भव्य रोड शो, जेजेपी का हुआ उद्घोष

केंद्र सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म बैन किया

केंद्र सरकार ने इंटरनेट पर अश्लीलता फैलाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म पर बैन लगाया हुआ है। बीती 14 मार्च को केंद्र सरकार ने ये आदेश जारी किए थे। जिसके बाद सरकार ने इंटरनेट पर अश्लीलता फैलाने वाले 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया था। इससे पहले सरकार ने इन OTT ऐप्स को कई बार चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद इनके कंटेंट में सुधार नहीं पाया गया। 12 मार्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बैठक में फैस्ला लेकर इन ओटीटी प्लेटफार्म को बंद करने के आदेश जारी किए गए।