
रूस के पहले उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की। रूसी दूतावास के अनुसार, बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा और सैन्य-तकनीकी सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नागरिक विमान निर्माण, धातुकर्म और रासायनिक उद्योग जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में चल रही संयुक्त परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
🤝🏻 The parties discussed topical issues of #RussiaIndia military-technical cooperation, as well as the implementation of joint projects in other strategic sectors, including civil aircraft manufacturing, metallurgy, and the chemical industry.#DruzhbaDosti https://t.co/wMeps3mTOK
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) August 8, 2025
यह भी पढ़ें – Trump-Putin Meet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन से मुलाकात-चर्चा करेंगे ट्रंप, 15 अगस्त को अलास्का में होगी बैठक
पुतिन और शोइगू से भी हुई मुलाकात
इस बैठक से एक दिन पहले, 7 अगस्त को अजीत डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगू से भी बातचीत की थी। इन मुलाकातों में द्विपक्षीय संबंधों और आपसी सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर विचार किया गया।
पीएम मोदी और पुतिन की टेलीफोन पर चर्चा
8 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई। इसमें व्यापार, आर्थिक और निवेश सहयोग पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने इस वार्ता को “बेहद अच्छी और विस्तृत” बताया और पुतिन को यूक्रेन की ताज़ा स्थिति साझा करने के लिए धन्यवाद दिया।
विशेष रणनीतिक साझेदारी पर जोर
वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के संकल्प को दोहराया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस साल के अंत में भारत आने और 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
यह भी पढ़ें – Tariff: ‘टैरिफ का गलत इस्तेमाल हो रहा’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश के खिलाफ भारत को मिला चीन का साथ
तेल आयात पर टैरिफ के बीच मुलाकात
यह मुलाकात ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर रूस से तेल खरीदने पर भारी भरकम टैरिफ लगाए गए हैं। इसके बावजूद दोनों देश रणनीतिक, रक्षा और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।