

डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : PTI
{“_id”:”6896c130ddc32f98ba00106a”,”slug”:”donald-trump-again-claims-helping-settle-tensions-between-india-pakistan-amid-tariff-war-know-all-about-it-2025-08-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”India Pakistan Ceasefire: बाज नहीं आ रहे ट्रंप; फिर भारत-पाकिस्तान तनाव सुलझाने में मदद का बेतुका दावा किया”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : PTI
भारत के बार-बार नकारने के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाज नहीं आ रहे हैं। वे बार-बार बिना किसी सबूत के भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराने का श्रेय ले रहे हैं। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से साफ-साफ इनकार करने के बावजूद ट्रंप अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद कई बातों को सुलझाया, जो आगे चलकर परमाणु संघर्ष में बदल सकती थीं।