सत्ता परिर्वतन के ड्रामे से सामने आई सरकार की कमजोरी : शेलजा
सत्ता परिर्वतन के ड्रामे से सामने आई सरकार की कमजोरी : शेलजा

सत्ता परिर्वतन के ड्रामे से सामने आई सरकार की कमजोरी : शेलजा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, News Desk: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का जो ड्रामा चुनाव से कुछ समय पहले रचा गया। सरकार को ऐसी क्या जरूरत पड़ी, सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था तो नहीं बदली, सिर्फ चेहरा ही बदला। लोगों को सब पता है कि चेहरा भी वही है। इस ड्रामे से सरकार ने हासिल तो कुछ नहीं किया, लेकिन लोगों के सामने पार्टी की कमजोरी जरूर आ गई।

कु. शैलजा शनिवार को कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। एक दिवसीय दौरे के दौरान कु. शैलजा जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के निवास पर शोक जताने पहुंची। पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन तोड़ने की बात भी दिखावा साबित हुई, क्योंकि ये कुछ समय पहले से ही तय था कि चुनाव से पूर्व गठबंधन टूटेगा। गठबंधन के दौरान जो भ्रष्टाचार चला, उसका जवाब कौन देगा। सीएम का चेहरा बदलने से जनता सवालों के जवाब नहीं मांगेगी। और कुछ नहीं सरकार का प्रदेश के मुख्यमंत्री से विश्वास उठ गया था।

लोकसभा चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कु. शैलजा ने साफ किया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई दावा नहीं किया। हाईकमान जो आदेश करेगा, उसकी पालना करेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की है।
सिरसा से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में कु. शैलजा ने कहा कि सिरसा के लोगों ने उन्हें व उनके पिता चौ. दलबीर सिंह को खूब प्यार व आशीर्वाद दिया है। यहां के लोगों से उनका जो नाता है उसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि सिरसा व अंबाला ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया है और दो दो बार सांसद बनाया है।——-

Breaking News
AAP आप वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने अनाज मंडियों में अव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा

चुनौतियों से उभरना कांग्रेस को आता है
कु. शैलजा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा की 10 सीटों पर मजबूती से दावा ठोकगी और जीत हासिल करेगी। शैलजा ने कहा कि दूसरी पार्टियों में दागदार रहे नेता भाजपा में जाते ही किस प्रकार गंगा स्नान की तरह पवित्र हो जाते हैं, ये हम सभी ने साक्षात देखा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने से पूर्व प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रुपए बैंक खातों में डालने, सालाना 2 करोड़ रोजगार देने, महंगाई पर नियंत्रण से लेकर अनेक लोक लुभावने वादे किए थे, लेकिन सब जुमले ही निकले।

शैलजा ने कहा कि इस सरकार ने अपनी तानाशाही का एक और उदाहरण पेश करते हुए आयकर विभाग के मार्फत खाते सील कर जबरन राशि निकाली, ताकि पार्टी आर्थिक रूप से कमजोर हो जाए। शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव हमेशा जनता ने लड़ा है और इस बार भी जनता पार्टी के साथ तन-मन-धन से है। कांग्रेस चुनौतियों से उभरना जानती है और भाजपा पर भारी है।

कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे, सिरसा से चुनाव लड़े शैलजा
कु. शैलजा जब कांग्रेस भवन पहुंची तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। हालांकि यहां हुड्‌डा गुट से जुड़े कांग्रेसी गायब रहे। शैलजा समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए शैलजा को सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतर सिंह सैनी पूर्व मंत्री, चरणजीत रोड़ी पूर्व सांसद, बलवान दौलतपुरिया पूर्व विधायक, रणधीर धीरा पूर्व विधायक, नवीन केडिया पी सीसी डेलीगेट, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल पीसीसी डेलीगेट, संदीप नेहरा, संतोष बैनीवाल व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Breaking News
Latest Update School Holidays 2024: Children happy! Summer holidays extended, know from which date schools will open now