
रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा नहीं है। यह भाई-बहन के रिश्ते में बंधा वह अहसास है जिसे वक्त, दूरी या हालात कभी कम नहीं कर सकते। अभिनेत्री राशि खन्ना के लिए भी यह त्योहार केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि उनके जीवन के सबसे प्यारे पलों का खज़ाना है।
वो बारिश वाला रक्षाबंधन
अमर उजाला डिजिटल से बातचीत के दौरान, राशि ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘एक राखी मुझे हमेशा याद रहेगी। जब मेरे भाई रौनक ने मुझे सरप्राइज दिया था। हम दोनों स्कूल में थे और उसे उस दिन सॉकर प्रैक्टिस के लिए जाना था। मैं बहुत खुश थी कि राखी है, लेकिन वह जल्दी में चला गया। मैं उदास हो गई। आधा घंटा बाद वह लौटा, पूरा बारिश में भीगा हुआ, हाथ में फूल और एक छोटा-सा गिफ्ट लेकर जो आते वक्त टूट भी गया था। उसने मुझसे कहा, ‘पहले तेरी राखी, फिर सॉकर प्रैक्टिस।’ मेरे लिए वह पल हमेशा अनमोल रहेगा।’
भाई पर गर्व के पल
राशि के लिए उनका भाई सिर्फ एक सगा नहीं है बल्कि वह उनकी प्रेरणा भी है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं स्कूल में थी और वह अपना प्रोफेशनल कोर्स कर रहा था, मैंने उससे कहा कि मैं भी कोई कोर्स करूं ताकि घर में मदद कर सकूं। उसने मना कर दिया और मुझसे कहा कि उसने यह कोर्स इसलिए किया है ताकि मैं आगे पढ़ सकूं, कॉलेज जा सकूं और वह जिंदगी जी सकूं जो वह खुद नहीं जी पाया। यह एक बहुत निस्वार्थ काम था और आज भी मैं उस पर बेहद गर्व महसूस करती हूं।’
ये खबर भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन के जश्न में डूबे बॉलीवुड सितारे, शेयर कीं तस्वीरें और वीडियो
रक्षाबंधन का मतलब
उनके लिए यह त्योहार केवल राखी बांधने का दिन नहीं है बल्कि इमोशंस का उत्सव है। राशि कहती हैं, ‘यह दिन हमारे रिश्ते को सेलिब्रेट करने का है। चाहे शहर बदल जाएं, उम्र बढ़ जाए, हमारा रिश्ता हमेशा वैसा ही रहेगा। वह थोड़ा चिढ़ाने वाला और थोड़ा चुपचाप संभालने वाला रिश्ता है।’
दूरी का दर्द
राशि याद करती हैं जब उनका भाई मर्चेंट नेवी में था और समुद्र में सफर कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘उस समय फोन नहीं थे, तो मैंने उसे ईमेल लिखी थी। उस दिन मुझे बहुत याद आया कि हमारा रिश्ता कितना मजबूत है। भले वह दूर था, लेकिन उसने मुझे फूल भेजकर सरप्राइज दिया।’
अगर चिट्ठी लिखनी पड़े
अगर उन्हें अपने भाई को बिना कुछ कहे केवल एक चिट्ठी में अपनी भावनाएं व्यक्त करनी हों, तो वह लिखेंगी, ‘मुझे बहुत गर्व है कि वह मेरा भाई है। मैं बहुत खुशनसीब हूँ। वह मेरे लिए दूसरे पापा जैसे हैं जो हमेशा गाइड करते हैं और बिना कहे मेरे इमोशंस समझ जाते हैं। मैं उससे सिर्फ इतना कहूंगी, ‘मुझे तुमसे बहुत प्यार है, मुझे तुम पर गर्व है और मुझे इस बात पर और भी ज्यादा गर्व है कि तुम मेरे भाई हो।’