
Last Updated:
Haryana Election: हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा शनिवार को राजस्थान के चूरू में सालासर धाम मंदिर गईं. वहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर सालासर बालाजी से अपनी आगे की लड़ाई के लिए आशीर्वाद भी लिया.

कौन-कौन है दावेदार : हरियाणा में राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में जो संभावित चेहरे हैं, उनमें प्रमुख नाम है कुमारी शैलजा, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा .आज हम कुमारी शैलजा की जन्म कुंडली के बारे में चर्चा करेंगे. कुमारी शैलजा का जन्म 24 सितंबर 1962 को हरियाणा के चंडीगढ़ में हुआ.
क्या कहती है शैलजा की ज्योतिष गणना?
जन्मतिथि और वर्तमान परिस्थिति के अनुसार, उनकी प्रश्न कुंडली अन्य किसी भी नेता से ज़्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. प्रश्न कुंडली के अनुसार, न्याय के देवता शनि देव जो शासन सत्ता के माध्यम से लोगों की सेवा करने का मौका देते हैं, वो कुमारी शैलजा को अपना आशीर्वाद देते दिख रहे हैं. प्रश्न कुंडली में शनि की स्थिति कुमारी शैलजा को राजयोग देती दिख रही है, लेकिन नक्षत्रों की स्थिति को जांचा जाए तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पाना उतना आसान नहीं होगा. काफी मेहनत और मशक्क़त के बाद ही उन्हें इसमें कामयाबी मिलने की उम्मीद है. कुमारी शैलजा के लिए यह निर्णय उतना आसान नहीं रहने वाला है पर फिर भी सितारे कुमारी शैलजा के पक्ष में हैं और उन्हें हरियाणा की कमान मिलते दिख रही है.
शैलजा के सितारे बुलंद : शैलजा हरियाणा ही नहीं देश की राजनीति में एक बड़ा दलित और महिला फेस हैं. हरियाणा में चुनाव के दौरान कुमारी शैलजा ने प्रचार से भी दूरी बना ली थी. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के हस्तक्षेप के बाद ही शैलजा कुमारी मैदान में उतरीं. अंक ज्योतिष और प्रश्न कुंडली के आधार पर कुमारी शैलजा के सितारे किसी भी अन्य चेहरे से कहीं मजबूत दिख रहे हैं. अगर आलाकमान से कुमारी शैलजा के नाम का इशारा मिले तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी सब उम्मीद के अनुरूप ही होगा.
डॉ. गौरव कुमार दीक्षित, ज्योतिष, न्यूमेरोलॉजी, टैरो रीडिंग, एस्ट्रो वास्तु, टैटू एक्टिवेशन,जेमोलॉजी में 10 वर्षों का अनुभव है. कालसर्प दोष (ज्योतिष विज्ञान) में पीएचडी गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इस समय में News18Hindi…और पढ़ें
डॉ. गौरव कुमार दीक्षित, ज्योतिष, न्यूमेरोलॉजी, टैरो रीडिंग, एस्ट्रो वास्तु, टैटू एक्टिवेशन,जेमोलॉजी में 10 वर्षों का अनुभव है. कालसर्प दोष (ज्योतिष विज्ञान) में पीएचडी गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इस समय में News18Hindi… और पढ़ें