
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के जरगी गांव में शाम करीब 4:30 बजे हुआ। हादसे में जीजा-साले समेत दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक सिवनी जिले के रजरवाड़ा गांव के रहने वाले थे, सभी बाइक से किसी काम से मंडला की ओर आए थे। इस दौरान महाराजपुर थाना क्षेत्र के जरगी गांव में दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर कुल छह लोग शामिल थे। हादस इतना दर्दनाक था कि चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मंडला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे क से कबूतर की जगह क से काबा, म से मस्जिद और न से नमाज; जानें मामला
हादसे में पिता, दो बच्चों और मामा की मौत
बताया गया कि घायल शकुन कुशराम का मायका मंडला जिले के सेमिकोल में है। वह अपने पति राजेंद्र कुशराम (38), बेटे सोहेल (10) और रविंद्र (7) और भाई शिवप्रसाद मरावी (27) के साथ रक्षाबंधन मनाने सेमिकोल जा रही थी। इस दौरान हादसा हो गया, जिसमें सिवनी के रजरवाड़ा निवासी राजेंद्र कुशराम, सोहेल, रविंद्र और सेमिकोल के रहने वाले शिवप्रसाद मरावी की मौत हो गई। हादसे में शकुन और विवेक काकोडिया घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर उठी अर्थी, भाई की कलाई पर बहनों ने बिलखते हुए बांधी राखी, अंतिम यात्रा में भीड़; तस्वीरें
पुलिस कर रही हादसे की जांच
हादसे की सूचना पर एसपी रजत सकलेचा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे की जानकारी ली और पुलिस को जांच के निर्देश दिए। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा किसी अन्य वाहन की टक्कर से तो नहीं हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हादसे के बाद दो घरों में मातम छा गया है।