
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक थर्ड-पार्टी डेटा नेटवर्क में आई खराबी के कारण एअर इंडिया सहित कई एयरलाइनों की उड़ानों के संचालन में देरी हुई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि, मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ क्योंकि थर्ड-पार्टी डेटा नेटवर्क में खराबी से एयरलाइनों के चेक-इन सिस्टम ठप हो गए।
एक यात्री द्वारा देरी को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएसएमआईए ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन कदम उठाए गए हैं। एअर इंडिया ने इस संबंध में एक ट्वीट कर जानकारी दी। खराबी के चलते कई यात्रियों को चेक-इन काउंटरों पर लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा।
हवाई अड्डे पर हो रही दिक्कतों को लेकर यात्रियों द्वारा की गई पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में पूरे हवाई अड्डे पर नेटवर्क विफल होने की समस्या आ रही है। हवाई अड्डे पर नेटवर्क संबंधी दिक्कत को संभालने के लिए आपातकालीन उपाय लागू कर दिए गए हैं। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है, जिसके लिए आपातकालीन उपाय शुरू किए गए हैं। हम रुकावटों को कम करने के लिए मैनुअल मोड में काम कर रहे हैं।
Dear Amarpreet, thank you for writing to us. We would like to inform you that we're currently facing a network failure across the airport. We've activated contingencies and are working on resolving the issue with our core team. We're operating in manual mode to minimize…
— Mumbai Airport (@CSMIA_Official) August 9, 2025
एयर इंडिया ने कहा, थर्ड-पार्टी डेटा नेटवर्क में खराबी के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर चेक-इन सिस्टम प्रभावित हुआ। जिससे एअर इंडिया सहित कई एयरलाइनों की उड़ानों में देरी हुई है। सिस्टम को बहाल कर दिया गया है, हालांकि स्थिति के सामान्य होने तक हमारी कुछ उड़ानें कुछ समय तक प्रभावित रह सकती हैं।
A third-party data network outage had impacted check-in systems at Mumbai airport, thereby delaying flight departures of airlines, including Air India. The systems have since been restored, however, some of our flights may continue to be affected for some time as…
— Air India (@airindia) August 9, 2025
ये भी पढ़ें: Trump Tariffs: पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू बोले- किसी दबाव में नहीं आएगा भारत, राष्ट्रीय हित में खुद लेंगे फैसले