

रणधीर जायसवाल, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय
– फोटो : एएनआई (फाइल)
{“_id”:”68975ebc461aca93ea046cdd”,”slug”:”india-welcomes-understanding-reached-between-us-and-russia-meeting-alaska-on-15th-august-2025-08-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MEA: ‘हम सहयोग देने के लिए तैयार’, अलास्का में बैठक को लेकर US और रूस में बनी सहमति का भारत ने किया स्वागत”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
रणधीर जायसवाल, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत, अमेरिका और रूस के बीच 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक को लेकर बनी सहमति का स्वागत करता है। मंत्रालय ने कहा, यह बैठक यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने और शांति की संभावनाओं के रास्ते खोलने की दिशा में एक उम्मीद लेकर आई है।
मंत्रालय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं कि यह युद्ध का युग नहीं है। इसलिए भारत इस बैठक का समर्थन करता है और इन प्रयासों में सहयोग देने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: ‘कब्जा करने वालों को तोहफे में नहीं देंगे जमीन…’, ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले बोले जेलेंस्की
संबंधित वीडियो-