
अल्मोडा में भीषण सड़क हादसा
उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भिकियासैंण के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. घटना के बाद इलाके में राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक 6-7 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अल्मोडा के एसएसपी देवेन्द्र पिंचा ने कहा, “बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। कुछ लोगों की मौत की खबर है।”
