
{“_id”:”689ade0bd8254dbd56079299″,”slug”:”akshay-kumar-arshad-warsi-starrer-jolly-llb-3-teaser-release-this-time-courtroom-drama-is-more-entertaining-2025-08-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jolly LLB 3 Teaser: रिलीज हुआ ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर, इस बार आमने-सामने होंगे अरशद वारसी और अक्षय कुमार”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
Jolly LLB 3 Teaser Release: कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज हो चुका है। जानिए इस बार फिल्म में क्या कुछ अलग और खास होने वाला है।

अक्षय कुमार, सौरभ शुक्ला और अरशद वारसी
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विस्तार
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर आज रिलीज हो गया है। इस बार फिल्म में दोनों जॉली नजर आएंगे और एक-दूसरे का मुकाबला करते दिखेंगे। टीजर काफी मजेदार लग रहा है। जिसमें अरशद वारसी और अक्षय कुमार के अलावा सौरभ शुक्ला भी नजर आए हैं। जानिए टीजर में क्या है खास।

जॉली की जॉली से होगी टक्कर
1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत केस की सुनवाई के अनाउंस के साथ होती है। जिसमें जगदीश त्यागी उर्फ जॉली फ्रॉम मेरठ यानी अरशद वारसी का नाम पुकारा जाता है। इसके बाद अरशद वारसी स्कूटर पर सवार और फिर कोर्ट में दिखाई देते हैं। फिर एंट्री होती है एक बार फिर जज के किरदार में नजर आने वाले सौरभ शुक्ला की। इसके बाद डिफेंस के वकील के रूप में एंट्री होती है जगदेश्वर मिश्रा उर्फ जॉली फ्रॉम लखनऊ यानी अक्षय कुमार की। फिर शुरू होता है दोनों के बीच केस और फिल्म की मजेदार कहानी। टीजर में फिल्म की स्टोरी की हल्की सी झलक देखने को मिली है, जो ये दर्शाती है कि इस बार मजा तीन गुना होने वाला है।