एशिया कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का एलान हो गया, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और युवा स्पिनर साई किशोर को मौका नहीं मिला। दोनों को चयनकर्ताओं की अनदेखी का सामना करना पड़ा है।
Trending Videos
2 of 4
भारतीय टीम
– फोटो : ANI
एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं, जबकि चार ऑलराउंडर्स हैं। जितेश और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर्स हैं। अगले साल टी20 विश्व कप होना है। उससे पहले टीम इंडिया लगभग 20 टी20 मैच खेलेगी। हम यहां श्रेयस अय्यर और साई किशोर के हालिया शानदार आईपीएल प्रदर्शन पर चर्चा कर रहे हैं, जिसके बावजूद दोनों को नजरअंदाज किया गया। आइये देखते हैं…
3 of 4
श्रेयस अय्यर
– फोटो : PTI
आखिर क्यों हुई श्रेयस की अनदेखी?
बेहतरीन फॉर्म के बावजूद श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है। आईपीएल 2025 में अय्यर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 पारियों में 604 रन बनाए, उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले। पारी को नियंत्रित करने की उनकी क्षमता भी शानदार रही, जिसका अंदाजा 79.1% कंट्रोल रेट से लगाया जा सकता है। इतने जबरदस्त आंकड़ों के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। 30 वर्षीय बल्लेबाज का टीम से बाहर होना उनके प्रशंसकों के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
4 of 4
साई किशोर
– फोटो : IPL/BCCI
साई किशोर को भी नहीं मिला मौका
एशिया कप के लिए चुने गए स्क्वॉड में एक नाम जो नजरअंदाज किया गया, वो बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर का है। आईपीएल 2025 में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया, इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। साई किशोर ने आईपीएल 2025 में 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट झटके। उनका गेंदबाजी औसत सिर्फ 20.68 रहा। खास बात यह रही कि उन्होंने छह बार एक से अधिक विकेट चटकाए और बल्लेबाजो को लगातार परेशान किया। आंकड़ों के अनुसार, 28 वर्षीय गेंदबाज ने बल्लेबाजों से 25% फॉल्स शॉट निकलवाए, जो उनकी नियंत्रण और प्रभावशीलता को दर्शाता है। इस सीजन साई किशोर सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर थे। इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया।