पांच दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम 20 अप्रैल से
पांच दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम 20 अप्रैल से

पांच दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम 20 अप्रैल से

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now
सिरसा, श्रीराम नाम प्रभात फेरी चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से पांच दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक श्री सालासरधाम मंदिर सिरसा में किया जाएगा। मंदिर के मु य पुजारी पंडित जलराम व पंडित जवाहर लाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में विविध धार्मिक अनुष्ठïानों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम बारे विस्तार से बताया कि 20 अप्रैल को सिरसा नगर में बालाजी महाराज की अद्भूत व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री बाबा तारा कुटिया के मु य सेवक गोबिंद कांडा शोभायात्रा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा बेगू रोड स्थित अग्रसेन स्कूल से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। जोकि विभिन्न बाजारों से होती हुई सायं को श्री सालासर धाम मंदिर में स पन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर भव्य झांकियां निकाली जाएगी, जिसमें हजारों श्रद्घालु शामिल होंगे। इस दौरान भव्य आतिशबाजी की जाएगी, पुष्प वर्षा होगी। बालाजी का भव्य रथ दर्शनीय होगा।
21 अप्रैल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि सायं 6 बजे बालाजी की भव्य श्रृंगार आरती होगी, जबकि सवा 6 बजे संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 22 अप्रैल को सायं 7:30 बजे श्री हनुमत महायज्ञ व श्री महालक्ष्मी पूजन का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 8:30 मिनट पर अखण्ड श्री रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।
प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल को दिनभर धार्मिक अनुष्ठïान होंगे। सुबह 5 बजे शहनाई वादन से बालाजी का मंगलगान होगा, सवा 5 बजे देहली पूजन व श्री गणेश पूजन होगा। सुबह 5:30 बजे बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती, 6:30 बजे मां भगवती की रजतमयी प्रतिमा का अनावरण होगा। सुबह 7:15 मिनट पर स्वर्णमयी चार मूर्तियों का अनावरण होगा, 8 बजे बालाजी को स्वर्णमयी चोला अर्पण किया जाएगा।
सुबह 8:30 बजे बालाजी की रजतमयी चरणपादुकाओं का अर्पण होगा तथा 9 बजे स्वर्णमयी प्रतिमा का अनावरण होगा। सुबह साढ़े 11 बजे बालाजी महाराज का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि 8:15 बजे श्री बालाजी महाराज की भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इस मौके पर तिजाराधाम से गौरव दत्त व फतेहाबाद से बेबी मीनू बालाजी का गुणगान करेंगे। रात्रि 8:30 मिनट पर सवा मण लड्डïू का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को सायं 6:30 बजे भव्य संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन रामायणी परिवार करनाल के पंडित हरिदत्त शर्मा द्वारा किया जाएगा। सायं 7:30 मिनट पर सवा मण लड्डïू का भोग लगाया जाएगा जबकि रात्रि 9 बजे बालाजी महाराज का रसोई प्रसाद वितरित किया जाएगा।
Breaking News
Nirjala Ekadashi 2024: Do these remedies on the day of Nirjala Ekadashi, this Ekadashi has special importance