भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का जलवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी बना हुआ है। वह इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई एथलीट हैं। वह शीर्ष-10 की लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर और एशियाई हैं। इस लिस्ट में फुटबॉल खिलाड़ियों की भरमार है। कोहली के इंस्टा पर करीब 273 मिलियन यानी 27.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वह इंस्टाग्राम पर ओवरऑल सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स में चौथे नंबर पर हैं।
Trending Videos
2 of 4
इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स
– फोटो : ANI
शीर्ष-दो पर दुनिया के दो महानतम फुटबॉलर्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी का बोलबाला है। रोनाल्डो पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान हैं और फिलहाल सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के लिए खेल रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 662 मिलियन यानी 66.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान मेसी के इंस्टाग्राम पर 506 मिलियन यानी 50.6 करोड़ फॉलोअर्स की संख्या है। मेसी फिलहाल अमेरिकी मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी टीम का हिस्सा हैं।
3 of 4
इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स
– फोटो : ANI
तीसरे नंबर पर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर और एक्टर ड्वेन जॉनसन हैं। इंस्टाग्राम पर ड्वेन जॉनसन के फॉलोअर्स की संख्या 392 मिलियन यानी 39.2 करोड़ है। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। वहीं, पांचवें स्थान पर ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान नेमार जूनियर हैं। नेमार के 231 मिलियन यानी 23.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं। नेमार अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले चुके हैं, जबकि रोनाल्डो और मेसी अभी भी खेल रहे हैं। मेसी ने 2022 में अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप भी जिताया था। वहीं, रोनाल्डो को अब भी इस खिताब का इंतजार है।
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स की लिस्ट
रैंक
खिलाड़ी
देश
खेल
फॉलोअर्स
फॉलोअर्स
1
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल
फुटबॉल
662 मिलियन
66.2 करोड़
2
लियोनेल मेसी
अर्जेंटीना
फुटबॉल
506 मिलियन
50.6 करोड़
3
ड्वेन जॉनसन
अमेरिका
रेसलिंग
392 मिलियन
39.2 करोड़
4
विराट कोहली
भारत
क्रिकेट
273 मिलियन
27.3 करोड़
5
नेयमार जूनियर
ब्राजील
फुटबॉल
231 मिलियन
23.1 करोड़
6
किलियन एम्बाप्पे
फ्रांस
फुटबॉल
125 मिलियन
12.5 करोड़
7
डेविड बेकहम
इंग्लैंड
फुटबॉल
88.2 मिलियन
8.82 करोड़
8
रोनाल्डिन्हो
ब्राजील
फुटबॉल
77.7 मिलियन
7.77 करोड़
9
करीम बेंजेमा
फ्रांस
फुटबॉल
75.7 मिलियन
7.57 करोड़
10
मार्सेलो
ब्राजील
फुटबॉल
68.8 मिलियन
6.88 करोड़
4 of 4
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
कोहली फिलहाल लंदन में हैं और क्रिकेट से ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से और इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे। भारत को अगला वनडे अक्तूबर-नवंबर में खेलना है। कोहली के लिए यह साल शानदार रहा है और उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 सत्रों में पहली बार खिताब अपने नाम किया था।