
बेन स्टोक्स
एशेज 2025-26 का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। इंग्लैंड की टीम के लिए यह दौरा अब तक बेहद खराब रहा है, जिसमें उनके शर्मनाक प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाना है। ऐसे में इंग्लैंड की कोशिश अब इस सीरीज के बाकी बचे 2 मैच जीतने की होगी ताकि अपनी इज्जत बचाई जा सके. इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का भी इस सीरीज में अब तक बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट में वह भी एक बेहतर पारी खेलने की कोशिश करेंगे और उनके पास भी एक बड़ा चमत्कार करने का मौका है.
70 रन बनाते ही स्टोक्स स्ट्रॉस को पीछे छोड़ देंगे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अब तक कई शानदार बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए हैं, जिनमें से एक हैं उनके पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस, जिन्होंने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं। इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एंड्रयू स्ट्रॉस फिलहाल 10वें नंबर पर हैं, उन्होंने 231 मैचों में 11315 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स की बात करें तो वह फिलहाल 11245 रनों के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। ऐसे में अगर स्टोक्स बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 70 रन बनाने में सफल रहे तो वह इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्ट्रॉस को पीछे छोड़कर टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे. स्टोक्स अब तक एशेज 2025-26 में तीन मैच खेलकर 37.50 की औसत से सिर्फ 165 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं.
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान काफी पहले ही कर दिया है, जिसमें दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. वहीं इस सीरीज में अब तक इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे प्रभावी नजर आने वाले जोफ्रा आर्चर अब सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं, वहीं ओली पोप की जगह जैकब बेथेल को शामिल करने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें
AUS vs ENG: कितने बजे शुरू होगा ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऐसे देख सकेंगे लाइव
29 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ करेंगे कमाल, सिर्फ डॉन ब्रैडमैन रह जाएंगे आगे.
