Hero Lectro H5 तो दोस्तों तेल तो महंगा हो ही गया है, इसके साथ साथ लोगों की सेहत भी खराब होने लगी है। जिसमें आज हम आपको दिलाने वाले हैं एक किफायती साइकिल। ये एक ऐसी साइकिल है, जिसे अगर आप चार्ज लगाते हैं तो 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं इसे आप पैडल से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं आप हर जगह बाइक नहीं लेकर जा सकते तो घरेलू काम के लिए भी आप साइकिल लेकर जा सकते हैं। हम आपको हिरो की इस साइकिल के बारे में आपको बताने वाले हैं। जिसका नाम है Hero Lectro H5. जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ये साइकिल आपको काफी सस्ते में मिल रही है। अगर आप साइकिल खरीदना चाहते हैं तो इससे बढ़िया कुछ नहीं है।
अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि इस साकिल में आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं। इस साइकिल में आपको पुश स्टार्ट बटन, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
वहीं अगर हम देखें तो इस साइकिल की सबसे खास बात तो ये है कि आप जब इसकी चार्जिंग खत्म हो जाती है तो पैडल के जरिए भी लेकर जा सकते हैं। इस साइकिल में आपको बहुत ही सुंदर एक एलइडी लाइट और जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है। वहीं आपको बता दें कि इस साइकिल में आपको पीछे के हिस्से में ड्रम ब्रेक और आगे डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
तो बताइए दोस्तो की आपका इस साइकिल को लेकर क्या विचार है। वहीं हम आपको बताने वाले हैं कि इस इलैक्ट्रिक साइकिल में आपको 1.56 किलोवाट की जबरदस्त बैटरी के साथ 250 वाट का एक बीएलडीसी मोटर भी मिलने वाला है। वहीं आप इस साइकिल को 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से भगा सकते हो। वहीं ये साइकिल आपको 30 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली है। इसकी अगर हम देखें तो सबसे खास बात ये है कि कुल ही 4 घंटे में ये साइकिल चार्ज हो जाती है।
इतनी है Hero Lectro H5 की कीमत
अगर हम बात करें Hero Lectro H5 की तो बाजार में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 28999 रुपये एक्श शोरूम रहने वाली है। वहीं अगर आपको इतनी कीमत देखकर टेंशन हो रही है तो, रूकिये जरा। आप हर माह केवल 929 रुपये देकर EMI पर इस साइकिल की खरीद कर सकते हैं।