Wednesday, April 23, 2025
spot_img
Slider Menu

चौटाला में लगे ‘राष्ट्रीय एकीकरण शिविर’ में हरियाणा ने लहराया परचम

spot_img

Dainik Haryana: गांव चौटाला में चल रहे भारत स्काउट्स व गाइडस द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय एकीकरण शिविर’ का समापन समारोह आयोजित किया गया रानिया विधायक अर्जुन चौटाला इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत स्काउट एंड गाइड का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने चौटाला गांव में आकर हमें पूरा भारत दिखा दिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने वाला है। कार्यक्रम में पिछले चार दिनों में आयोजित की गई सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हेतु परिणाम घोषित किए व पुरस्कार वितरित किए गए । सभी प्रतियोगिताओं में ऑल ओवर प्रथम हरियाणा, द्वितीय ईस्टर्न रेलवे एवं तृतीय राजस्थान राज्य रहा।

इस अवसर पर बाहर से आए प्रतिभागियों ने अपना अनुभव सबके साथ सांझा किया। प्रतिभागियों ने चौटाला गांव से मिले प्रेम और सेवा भाव को अविस्मरणीय बताया। स्टेट बीएसजी कमिश्नर आईएएस मनी राम शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया के दिशा निर्देश में इस सफल आयोजन पर एलओसी सुरेखा श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम नोडल डीओसी डॉ.इन्द्रसैन, एवं जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चौटाला के सभी स्कूलों के स्टाफ व सिरसा स्काउट्स व गाइड टीम की सराहना की। एस.टी.सी हरियाणा एल.एस. वर्मा ने सिरसा को तीसरा शिविर आयोजित करने पर बधाई दी और कहा यह सिरसा के लिए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है ।

आयोजक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकीकरण के संदेश को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने चौटाला गांव के स्कूलों एवं शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोकुल हेल्थ केयर व निजी विद्यालयों का विशेष सहयोग रहा।

चौटाला गांव के लोगों ने भी कार्यक्रम का ख़ूब आनंद उठाया व कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में एस.टी.सी. एल.एस. वर्मा, डॉ. आर.के. गुप्ता उप कुलपति महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी, गोकुल हेल्थ केयर से प्रदीप गोदारा, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार , पंचायत समिति सदस्य भोजराज एवं बलवीर कड़वासरा, प्राचार्या पायल, महेंद्र कुमार प्रबंधक शीतल हाई स्कूल, पूर्व सरपंच आत्माराम एवं व्यापार मंडल चौटाला के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
RELATED ARTICLES

Most Popular