Thursday, April 24, 2025
spot_img
Slider Menu

नाम मासूम शर्मा और गाने बंदूकों के

spot_img

चंडीगढ़ (दैनिक हरियाणा)। हरियाणा गायक मासूम शर्मा आजकल खूब चर्चाओं में हैं। हरियाणा सरकार ने हाल ही में मासूम शर्मा के तीन गाने यू्ट्यूब से डिलीट करवा दिये हैं।

नाम मासूम शर्मा और गाने बंदूकों के
नाम मासूम शर्मा और गाने बंदूकों के

सरकार का कहना है कि ये गाने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले हैं। सरकार द्वारा डिलीट किए गए गानों में ट्यूशन बदमाशी का’, ’60 मुकदमे’ और ‘खटोला’ शामिल हैं ।

हालांकि इस मामले में गायक मासूम शर्मा का कहना है कि उनके गाने रंजिशन हटवाए गए हैं। कई दूसरे गायक भी इस तरह के गाने गा रहे हैं।

वहीं सरकार द्वारा गाने बैन किए जाने के बाद स्टेज शो के दौरान भी मासूम शर्मा को बैन किए गए गाने गाने नहीं दिए जा रहे हैं।

कौन है मासूम शर्मा

मासूम शर्मा हरियाणवी गायक है जो अपने अनोखे अंदाज के गानों से खूब पापुलर हुआ है। युवाओं के बीच उनके गाने खूब धूम मचा रहे हैं। करीब 32 साल के मासूम शर्मा का जन्म 27 मार्च 1991 को हरियाणा के जींद जिले के गांव ब्राह्मणवास में हुआ था। मासूम शर्मा शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।

मासूम शर्मा 2014 में कोठे चढ़ ललकारू गाने से चर्चा में आएं। उसके बाद उन्होंने गंडासा हो री सै, गाड‌या में एक लुहारी, छिलया, बैठा बलद कदै लात मार के ठाया नहीं करते, किल्ले आला जाट, भीड़ा पलंग इत्यादि से चर्चा में आए।

उसके बाद मासूम शर्मा के गाने गब्बर भी नाचेगा, एक खटोला जेल के भीतर, दोनाली, टयूशन बदमाशी का, दो नंबरी, बटैउ हरियाणे, मर्द इत्याद गाने खूब पसंद कए जा रहे हैं। यू टयूब चैनल पर भी उनके लाखों फोलोवर्स है।

RELATED ARTICLES
RELATED ARTICLES

Most Popular