Dainik Haryana: सोमवार रात को रानियां में अलग अलग जगहों पर हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा में भेजा गया। इन मामलों में मृतकों के परिजनों के बयानों पर रानियां थाना पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना में रात्रि करीब नौ बजे गांव कुस्सर निवासी विजय सिंह की मौत हो गई। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे है। मृतक रानियां की मार्केट कमेटी में किरयाणा की दुकान करता था।
इस मामले में मृतक के चचेरे भाई राजरूप निवासी ताजिया के के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजरूप ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि रात करीब नौ बजे विजय सिंह दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से अपने गांव कुस्सर लौट रहा था। रास्ते में जब वह महावत सीड्स के पास पहुंचा तो पीछे से स्वीफ्ट कार ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
जिससे उसे गंभीर चोटें आई। बाद में उसे सरकारी अस्पताल सिरसा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य हादसे में गांव नाईवाला निवासी युवक व उसके ममेरे भाई की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों रात में विवाह समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। इस मामले में मृतक युवक के पिता महेंद्र सिंह निवासी नाईवाला के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महेंद्र सिंह ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। सबसे छोटा बेटा साहिल अपने मामा के लड़के विजय निवासी निनाण के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रानियां में राज पैलेस में आए थे तथा वह भी शादी समारोह में आया था।
उसने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे रणजीतपुर थेळड़ी नौ गजा पीर के पास पहुंचे तो सिरसा से जीवननगर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिरसा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने साहिल व विजय को मृत घोषित कर दिया