Thursday, April 24, 2025
spot_img
Slider Menu

ऐलनाबाद क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू ,दो अन्य की पहचान ।

spot_img

Dainik Haryana News: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऐलनाबाद क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल लूटपाट की घटना को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बेहरवाला खुर्द निवासी मनोज कुमार पुत्र रामनिवास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऐलनाबाद में एक दुकान पर काम करता है ।

बीती  26 मार्च 2025 की रात्रि करीब 9 बजे दुकान से काम खत्म कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर बेहरवाला खुर्द की तरफ जा रहा था ।

इसी दौरान मोटरसाइकिल जब अंडर ब्रिज से बाहर निकला तो ब्रेकर के पास ने एक नौजवान लड़का खडा दिखाई दिया,जिसने मोटरसाइकिल को देखकर हाथ देकर रुकवाया मोटरसाइकिल रुकते दिवार के पीछे छिपे दो अज्ञात युवक अपने हाथों में कापे लेकर आ गए और जो लड़का पहले से मेरे पास खड़ा था उसने मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और मुझे धक्का देकर तीनों युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए ।

थाना  प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ऐलनाबाद थाना में मोटरसाइकिल लूटपाट व झीना झपटी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।

जांच के दौरान ऐलनाबाद थाना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को ऐलनाबाद क्षेत्र से काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भरत उर्फ भारत कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी गुरु नानक कालोनी वार्ड न.12 ऐलनाबाद, अशोक कुमार पुत्र जोगिंद्र निवासी ब्राह्मण धर्मशाला वार्ड न.17 ऐलनाबाद जिला सिरसा के रुप में हुई है ।

ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ कर ,दो अन्य युवकों की भी पहचान कर ली गई है,जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए ऐलनाबाद थाना पुलिस लगातार दबिश दे रही है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड़ खंगालने पर चोरी व लड़ाई झगड़े के तीन अन्य अभियोग भी दर्ज होने पाए गए है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर लूटा गया मोटरसाइकिल व वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए है ।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान युवकों से पूछताछ की जाएगी पूछताछ में लूटपाट की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।

RELATED ARTICLES
RELATED ARTICLES

Most Popular