
124 Year Old Voter in Bihar : बिहार की एक वोटर का नाम वोटर लिस्ट में देखकर कांग्रेस दिल्ली में आंदोलन कर रही। 124 साल उम्र देखकर इन्हें फर्जी बताया गया। ‘अमर उजाला’ ने देखा कि यह महिला जिंदा है। पुराना ईपिक भी पास में है।

1990 की जगह 1900 इस्वी में जन्म लिखने के कारण पहले से ही 124 साल की वोटर दिख रही थीं मिंता देवी।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल