Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
Home Blog Page 14

महाकुंभ मेला में जाने के लिए सरल पोर्टल पर करें आवेदन

सिरसा, 30 जनवरी।
प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का विस्तार करते हुए महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज को भी शामिल किया है।  उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के 60 वर्ष से अधिक आयु के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर कुंभ मेले में ले जाया जाएगा।पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत पात्र तीर्थ यात्रियों को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेने के इच्छुक पात्र लाभार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा आवेदन करने के संबंध में नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र लाभार्थी महाकुंभ मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन सरल पोर्टल पर कर सकते हैं। यह पहल न केवल लोगों को धार्मिक अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि हरियाणा सरकार के समाज कल्याण के प्रति समर्पण को भी दर्शाती है।

सीडीएलयू की दो एनसीसी कैडेट्स पीएम रैली 2025 के विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बनीं

सीडीएलयू की दो एनसीसी कैडेट्स पीएम रैली 2025 के विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बनीं

सिरसा, 30 जनवरी। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू), सिरसा की दो एनसीसी कैडेट्स, अंडर ऑफिसर अनीता और कैडेट साक्षी, ने 27 जनवरी 2025 को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में आयोजित प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रैली (पीएम रैली) में भाग लिया। दोनों कैडेट्स ने इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति में हिस्सा लिया और इस टीम ने  12 राज्यों के पारंपरिक नृत्यों को मात्र दो मिनट में प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी से नामांकित इन कैडेट्स ने 14 से 29 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक नृत्यों की तैयारी की और अपने प्रदर्शन को उच्चतम स्तर पर पहुंचाया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कैडेट्स को किया सम्मानित

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कैडेट्स को प्रोत्साहित किया और विश्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी। इस वर्ष आयोजित पीएम रैली में देशभर से 1400 कैडेट्स ने भाग लिया और अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस दौरान, कैडेट्स ने अपने-अपने राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए, जिसे लाखों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने सराहा।

सम्मान एवं स्वागत समारोह

सम्मान एवं स्वागत समारोहपीएम रैली में शानदार प्रदर्शन के उपरांत कैडेट्स को ट्रैक सूट, प्रशंसा पत्र और कैंप बैज देकर सम्मानित किया गया। 30 जनवरी को जब दोनों कैडेट्स विश्वविद्यालय लौटे तो कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह विश्वविद्यालय, माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, एनसीसी सीटीओ प्रो. रचना अहलावत और एनसीसी इंस्ट्रक्टर सुश्री सोनिका उपस्थित रहे और कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कैडेट्स की उपलब्धि पर उत्सव

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का जश्न कैडेट्स और शिक्षकों ने मिलकर केक काटकर मनाया। इस दौरान, अनीता और साक्षी ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसे अपने जीवन का सबसे गौरवशाली क्षण बताया। एनसीसी सीटीओ प्रो. रचना अहलावत ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए एनसीसी इंस्ट्रक्टर सुश्री सोनिका और कैडेट्स के कठिन परिश्रम की सराहना की।