
रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों का अच्छा-खासा प्रदर्शन रहा। इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर बनी फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसने रविवार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए एक नया इतिहास रच दिया। इस फिल्म की रफ्तार बाकी सभी फिल्मों पर भारी पड़ी। आइए जानते हैं कि सोमवार के दिन किन-किन फिल्मों ने कितनी कमाई की और कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक पाईं।


2 of 7
उदयपुर फाइल्स
– फोटो : सोशल मीडिया
उदयपुर फाइल्स
2022 के टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित विजय राज की ‘उदयपुर फाइल्स’ ने अपने पहले सोमवार को 5 लाख का कलेक्शन किया। रविवार को इसने 50 लाख और अब तक कुल 1.1 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को गंभीर विषय पर आधारित होने के कारण सीमित दर्शक मिल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Mangal Pandey: ‘मंगल पांडे’ के लिए आमिर ने बढ़ाए थे बाल-मूछें, अमिताभ के साथ निर्देशक बनाना चाहते थे यह फिल्म

3 of 7
‘अंदाज 2’
– फोटो : सोशल मीडिया
अंदाज 2
सुनील दर्शन के निर्देशन में बनी ‘अंदाज 2’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है। सोमवार को फिल्म ने महज 4 लाख रुपये कमाए। तीन दिन में इसने कुल 47 लाख रुपये की ही कमाई की है, जिससे इसके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।

4 of 7
महावतार नरसिम्हा
– फोटो : यूट्यूब
महावतार नरसिम्हा
एक बार फिर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच लिया। रविवार को इस फिल्म ने 22.75 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की और सोमवार को भी इसकी पकड़ कमजोर नहीं पड़ी। सोमवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ ही इसका कुल आंकड़ा 174.9 करोड़ तक पहुंच गया है। अब यह फिल्म साल 2025 की छठी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।

5 of 7
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने भले ही ओपनिंग में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। रविवार को इसने 3.38 करोड़ और सोमवार को सिर्फ 1 करोड़ का कलेक्शन किया। 11 दिनों में कुल मिलाकर फिल्म ने 43 करोड़ रुपये कमाए हैं।