

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ सिनेमा तक, इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ लगातार दूसरे हफ्ते भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही, वहीं एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि ‘हरि हर वीर मल्लु’, ‘फैंटास्टिक 4’ अब थोड़ी फीकी पड़ती हुई नदर आ रही हैं। आइए जानते हैं मंगलवार को किस फिल्म ने कितना कमाया और कौन रहा हिट या फ्लॉप की रेस में।

2 of 5
सैयारा
– फोटो : यूट्यूब
‘सैयारा’
मोहित सूरी की रोमांटिक-थ्रिलर ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन से ही तगड़ा कारोबार किया है। फिल्म की शुरुआत 21.5 करोड़ से हुई थी, जो कि एक नई फ्रैंचाइजी फिल्म के लिए एक बेहतरीन ओपनिंग मानी जा रही है। पहले हफ्ते में इसने 172.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। दूसरे सप्ताह में भी दर्शकों का क्रेज कायम रहा। शनिवार को फिल्म ने 26 करोड़ और रविवार को 30 करोड़ की कमाई की। अब मंगलवार को भी फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपने कुल कलेक्शन को 266 करोड़ तक पहुंचा दिया है। साफ है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन चुकी है।

3 of 5
हरि हर वीर मल्लु
– फोटो : X
‘हरि हर वीर मल्लु’
पवन कल्याण की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ ने पहले दिन तो 34.75 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। दूसरे दिन सिर्फ 8 करोड़ की कमाई हुई, जबकि रविवार को थोड़ी राहत मिली और आंकड़ा 11 करोड़ पर पहुंचा। लेकिन सोमवार और मंगलवार को फिल्म क्रमशः 2.25 करोड़ और 1.75 करोड़ ही कमा पाई। कुल मिलाकर फिल्म का अब तक का कलेक्शन 79.10 करोड़ रुपये रहा है। बॉबी देओल और निधि अग्रवाल की मौजूदगी भी फिल्म की नैया पार नहीं लगा सकी।

4 of 5
द फैंटास्टिक 4
– फोटो : सोशल मीडिया
‘फैंटास्टिक 4’
मार्वल की बहुचर्चित फ्रैंचाइजी की नई फिल्म ‘द फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स’ 25 जुलाई को भारत में रिलीज हुई। लेकिन भारतीय दर्शकों के बीच इसका जादू ज्यादा नहीं चला। सोमवार को फिल्म ने मात्र 2 करोड़ और मंगलवार को 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक फिल्म ने 23.66 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो मार्वल के स्तर के हिसाब से निराशाजनक मानी जा रही है। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी मिली-जुली रही, जिससे फिल्म का भविष्य अधर में लटक गया है।

5 of 5
‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : यूट्यूब
‘महावतार नरसिम्हा’
25 जुलाई को रिलीज हुई माइथोलॉजिकल एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। पहले दिन जहां इसने 1.35 करोड़ की ओपनिंग ली, वहीं रविवार को फिल्म ने 7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। अब मंगलवार को 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक फिल्म 29.35 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के दमदार विजुअल इफेक्ट्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।