New Delhi: पानीपत शहर में सोमवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के संजय चौक पर एलिवेटेड हाईवे से पानी और गंदगी से भरा लोहे का करीब 80 फुट लंबा पाइप अचानक नीचे गिर गया। करीब 50 फुट ऊंचाई से गिरे इस पाइप की चपेट में आने से ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे कई वाहन चालक घायल हो गए तथा वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। मौके पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर पाइप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। लेकिन पाइप ज्यादा लंबी व वजनदार होने की वजह लोगों को राहत कार्य में दिक्कत आ रही है।
जिसके बाद प्रशासन को हादसे के बारे में जानकारी दी गई। प्रशासन ने मौके पर बचाव कार्य के लिए टीमें भेजी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु करवाना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार संजय चौक के निकट यह ड्रेनेज पाइप एलिवेटेड हाईवे के बरसाती पानी की निकासी के लिए लगाया गया था। यह करीब 50 फुट ऊंचाई से गिरा है। हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद वाहनों को एक तरफ किया और ट्रैफिक सामान्य करवाया।
दोपहर करीब ढाई बजे हुए इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। करीब 80 फुट लंबी पाइप गिरने से छह गाड़ियां तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। एक घायल को नजदीक के निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। पाइप कैसे गिर गई, यह जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पाइप में काफी समय से पानी और गंदगी जमा थी। निजी अस्पताल में हो रहा था गर्भपात, हेल्थ विभाग की टीम पहुंची तो हुआ खुलासा
सफीदों। स्वास्थ्य विभाग जींद की टीम ने खानसर चौंक पर स्थित एक निजी अस्पताल में छाप मार कर गर्भपात करने के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया। टीम की अगुवाई डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम कटारिया ने की। उनके साथ डा. दीपक व एक महिला डाक्टर तथापुलिस टीम भी मौजूद रही।
टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अस्पताल में गर्भपात का धंधा चला हुआ है।
सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पर छापा मारा। टीम को अस्पताल में एक महिला दाखिल मिली और उसे ग्लूकोज में इंजेक्शन दिए जा रहे थे। टीम ने अस्पताल के कागजातों को भी खंगाला। उसके बाद महिला की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे नागरिक अस्पताल जींद भेजा गया। विभाग ने महिला के ब्यान दर्ज करके शिकायत सफीदों पुलिस को भी दी है।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि इस प्राइवेट अस्पताल में एक महिला मरीज दाखिल हुई है और उसका गर्भपात किया जाना है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और कागजात जांचे। वहां पर महिला के दाखिल होना पाया गया। दाखिल महलिा को ग्लूकोज लगाई हुई थी और उसमें गर्भपात के इंजेक्शन दिए जा रहे थे।
टीम ने गर्भपात के दिए गए खाली इंजेक्शन बरामद कर लिए है। महिला की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे नागरिक अस्पताल जींद भेजा गया है, जहां पर उसका गर्भपात पूरा करवाया जाएगा।
डा. पालेराम ने बताया कि यह महिला इस अस्पताल में 10 व 12 मई को भी आई थी और इन दो दिनों में उसे गर्भपात की गोलियां रखी गई थी तथा कुछ दिन बाद अल्ट्रासाऊंड करवाकर आने के लिए कहा गया था। जब यह महिला अल्ट्रासाऊंड करवाकर आई तो इस बताया गया कि अभी पेट में बच्चे के अंश शेष हैं।
अब पूरी तरह से गर्भपात करवाने के लिए इस महिला को यहां पर दाखिल किया गया था और गर्भपात की कार्रवाई की जा रही थी। वहीं सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम कटारिया की ओर से उन्हे अस्पताल संख्चालक के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार मामला दर्ज किया जाएगा।