टिकट न मिलने से नाराज रणजीत सिंह ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, बोले रानियां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लडूंगा चुनाव

टिकट न मिलने से नाराज रणजीत सिंह ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, बोले रानियां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लडूंगा चुनाव
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, भाजपा की पहली सूची में जारी 67 प्रत्याशियों में रानियां विधानसभा क्षेत्र से शीशपाल कंबोज को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि केबिनेट मंत्री रणजीत सिंह का टिकट काट दिया गया है। टिकट कटने के बाद रणजीत सिंह ने वीरवार को अपने निवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई, जिसमें भारी संख्या में समर्थकों ने भाग लिया।

समर्थकों के साथ बातचीत करने के बाद रणजीत सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रानियां हलके से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज सुबह 10 बजे उन्होंने केबिनेट से इस्तीफा दे दिया हैं हालांकि भाजपा पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर 20 इंडिपेंट ऐसे उभर कर आएंगे जिनके हाथ में सरकार का बैलेंस होगा। जिनके टिकट कटे हैं, ऐसे लोग दोनों पार्टियों में भाजपा और कांग्रेस में हैं।

रणजीत सिंह ने कहा कि जनता के नुमायदों को बहुमत मिलेगा, पेरा ट्रापर्स को नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से उन्हें डबवाली सीट आॅफर हुई थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे पौने पांच साल निर्दलीय विधायक के तौर पर सरकार में रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने भाजपा को अनकंडिशनल समर्थन देने का ऐलान किया था।

रणजीत सिंह ने कहा कि वे तीन महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें फोन कर कहा था कि आप पार्टी ज्वाइन करें, आपको हिसार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

Breaking News
डेरा जगमाल वाली : संत वकील साहब को किए श्रद्धासुमन अर्पित