गोपाल कांडा: 5 अक्तूबर को शिप के निशान वाला बटन दबाकर जीत दिलाने की अपील

-5 अक्तूबर को शिप के निशान वाला बटन दबाकर जीत दिलाने की अपील
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। हलोपा पार्टी का चुनाव प्रचार तेजी के साथ चल रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा सिरसा विधानसभा के सभी 31 गांवों में जाकर लोगों को विधायक गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर चुके हैं। ग्रामीण दौरां का तीसरा दौर भी शुरू हो चुका है।

इस कड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने आज गांव रामनगरिया, डिंग मंडी, ढाणी विलासपुर में जनसभाएं की। ग्रामीणों के घरों में भी गए और कुछ लोगों को हलोपा पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भी किया। लोगों को पिछले पांच सालों में हुए विकास कार्य बताए जा रहे हैं साथ ही हलोपा की नीतियों से भी अवगत करवाया जा रहा है।

आने वाले पांच वर्षों के लिए भी रोडमेप जनता के समक्ष रखा जा रहा है। गांव हो या शहर लोग हलोपा के प्रचार अभियान से प्रभावित हो रहे हैं और सिरसा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक गोपाल कांडा द्वारा किए गए कार्यों को सराहा रहे हैं। इस दौरान लोगों से 5 अक्तूबर के दिन मतदान के समय विधायक भाई गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने उपस्थित लोगों से 5 अक्तूबर के दिन शिप के निशान वाला बटन दबाने और जीत दिलवाने का आशीर्वाद मांगा। जनसभा में उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर व तालियां बजाकर गोबिंद कांडा को जीत का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे सेवा और विकास कार्यों को समर्पित है।  कांडा परिवार आपका सेवादार है।  समाज सेवा की सोच का आपने सदैव समर्थन किया है, उसपर विश्वास रखा है।

Breaking News
श्री श्याम जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु, गोबिंद कांडा ने किया दीप प्रज्जवलित

उसके लिए हमेशा मैं आपका आभारी रहूंगा। लोगों ने गोबिंद कांडा को आश्वस्त किया कि वे विधायक के कार्यों और जनहितैषी सोच से प्रभावित हैं और आने वाले चुनावों में भी विधायक गोपाल कांडा को वोट देकर भारी मतों से जीतवाएंगे। इससे पूर्व गोबिंद कांडा के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

ढोल-नगाड़ों की थाप पर ग्रामीण जनसभा स्थल तक अपने प्रिय नेता गोबिंद कांडा को लेकर पहुंचे और उनके विचार सुनें।जनसभाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि वर्ष 2019 में ग्रामीण क्षेत्रों से विधायक गोपाल कांडा को खूब प्यार और अपार जनसमर्थन मिला था।

इसी के चलते वे विधानसभा पहुंचे और सिरसा के विकास के लिए अनथक प्रयास किए और गांव हो या शहरी क्षेत्र विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि मंजूर करवाई। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में दो वर्ष कोरोना के चलते कामकाज प्रभावित रहा।

इस दौरान भी विधायक गोपाल कांडा के सिरसा वासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए 25 से 30 लोगों के लिए सुबह-शाम का भोजन पैक करवाकर घरों तक भिजवाया। इसी के साथ करोड़ों रूपये के निजी कोष से 150 बैड का अस्पताल भी बनवाया ताकि सिरसा के लोगों को बीमारी के उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े और सभी सुविधाएं सिरसा में ही मिलें।

उन्होंने कहा कि सिरसा का विधायक ही प्रदेश के विधायकों में ऐसा है जिसका कार्यालय हमेशा खुला मिलता है। गोपाल कांडा के कार्यालय में आने वाले प्रत्येक दुखी व बीमार व्यक्ति की मदद की जाती है। गरीब बेटियों का विवाह हो, बीमार का उपचार हो, विधायक गोपाल कांडा के कार्यालय में आने वाले ऐसे प्रत्येक जरूरतमंद की मदद की जाती है।

Breaking News
Punjab School Holidays: School Holidays in Punjab, Important News School Starts on 1st July

उन्होंने कहा कि पांच वर्ष विधायक रहते हुए गोपाल कांडा ने सिरसा के विकास की लड़ाई चंडीगढ़ में लड़ी और उनके हक लेकर आए। गांव हो या शहर का कोई भी वार्ड, पिछले पांच सालांे में करोड़ों रूपये की राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं शेष है उनका समाधान आगामी पांच सालों में कर दिया जाएगा। किसी भी गांव व शहर के किसी भी वार्ड में पेयजल, सीवरेज व सड़कों की समस्या नहीं रहने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि धार्मिक, सामाजिक सोच रखने वाले विधायक भाई गोपाल कांडा को आने वाली 5 अक्तूबर के दिन ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विधानसभा भेंजे ताकि वे निरंतर आपके हकों की लड़ाई जारी रख सकें।  इस अवसर पर प्रधान दुली चन्द गोयल, हनुमान दास अग्रवाल, आत्माराम गोयल, ललित बागड़ी, महावीर बागड़ी, सुरेन्द्र कुमार सिंगला, राजकुमार केड़िया, सुशील अग्रवाल, अनिल बंसल, पवन बंसल, विष्णु भगवान बंसल, मोहन सांवरिया, सुरेन्द्र सिंगला, कुंदन सोनी, करण दहिया, जयप्रकाश गोयल, अनिल फोगाट, रोहित पचार, सुदेश पचार, महावीर पचार, इन्द्रोश गुज्जर, बुधराम धानक, रामस्वरूप नम्बरदार, संत लाल भक्त, रमेश कुमार, धर्मपाल दहिया, रोशन लाल, मदन धानक, बसंत लाल, पवन गांधी, अभय सिंह, जगदीश, कालू राम गोदारा, जगदीश डांगी, राजेश्वर नम्बरदार, सोहन दहिया, कुरडाराम धानक, रामलाल, सुरज वाल्मीकि, राजू जांगड़ा, नन्दलाल, औमप्रकाश, डॉ विनोद, संदीप गोढ़वाल, मोनू कुमार, सोमवीर, रमेश कुमार गोढवाल, माली भाट, रमेश भाट, सतवीर सिंह, रामदास, धर्मपाल, बलजीत, श्री राम, प्रदीप सोनी, बृजलाल बिश्नोई, संजय कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद जमील, मिया अनवर, अख्तर अनवर, मोहम्मद हसन, असलम, अनवर बाबा, बब्लू, सुनील कुमार पूर्व पार्षद, रोहताश वर्मा पार्षद, राजेश गुज्जर पार्षद सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।  

Breaking News
New Tata Sumo Launch With Powerful Engine, Know Its Features & Price