बाबा जसदीप सिंह गिल होंगे डेरा राधा स्वामी व्यास के नए उत्तराधिकारी !

बाबा जसदीप सिंह गिल होंगे डेरा राधा स्वामी व्यास के नए उत्तराधिकारी !
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

जाब में अमृतसर के ब्यास में स्थित डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। उनको बतौर गुरू नाम देने का भी अधिकार होगा।

गौरतलब है कि कुछ साल पहले बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो को कैंसर डिटेक्ट हुआ था। जिसका लंबा इलाज चला। वहीं गुरिंदर ढिल्लों हृदय रोग से भी पीड़ित हैं।

इस संबंध में सभी सेवादार इंचार्जों को भेजे लेटर में कहा गया कि पूज्य संत सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वे 02 सितम्बर, 2024 से तत्काल प्रभाव से संरक्षक के रूप में उनका स्थान लेंगे।

Breaking News
आम आदमी पार्टी की 21 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी