बॉबी कटारिया ने 33 लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम भेजने का किया खुलासा

Haryana News
3 Min Read
Bobby Kataria disclosed that he had sent names of 33 people for getting jobs abroad
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

गुरुग्राम। कभी गुरुग्राम पुलिस को दिन-रात चुनौती देने वाला यूट्यूबर बॉबी कटारिया विदेश में युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर भेजकर उसने साइबर इगी कराने के आरोप में पुलिस के शिकंजे में है। पुलिस पूछताछ में उसने अब तक 33 लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भेजने का खुलासा किया है। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जा से 20 लाख रुपये, 7 मोबाईल फोन, 9 पासपोर्ट व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।

बता दें कि उत्तरप्रदेश के एक युवक ने बॉबी कटारिया के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस को शिकायत देकर उसके काले कारनामे को उजागर किया था। पुलिस के अनुसार रिमांड के दौरान आरोपी बॉबी ने खुलासा किया है कि वह आॅनलाईन/सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देता था।

जब कोई विदेश जाने के लिए इससे सम्पर्क करता है तो यह उसे अपने विश्वास में लेकर उसे विदेश भेजकर नौकरी दिलाने का झांसा देता था। जिसके बदले यह अच्छी रकम (रुपये) भी वसूलता है।

उसने गुरुग्राम सहित सीकर (राजस्थान), ग्रेटर फरीदाबाद व नाभा (पंजाब) में आॅफिस खोल रखे हैं। बॉबी कटारिया अब तक 33 लोगों को विदेश भेज चुका है, जिनमें से 12 आर्मेनिया में, 2 सिंगापुर, 4 बैंकॉक, 3 कनाडा व 12 लाओस भेजे थे।

लाओस भेजे गए लोगों में से 5 लोग वापस आ चुके हैं तथा 7 अभी भी लाओस में है। आरोपी बॉबी कटारिया द्वारा विदेश भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया तो इसके (बॉबी कटारिया) द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगे गए अन्य लोग भी गुरुग्राम पुलिस के सम्पर्क में आए हैं।

Breaking News
Mumbai में कर रहे थे गंदगी फिल्म बनाने का धंधा, पुलिस ने 13 को पकड़ा

उनकी शिकायत पर भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 20 लाख रुपये की नगदी, 4 मोबाईल फोन, व अन्य कागजात बरामद किए गए थे। आरोपी के कब्जा से 9 पासपोर्ट व 3 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article
Leave a comment