सत्त्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन का काम करेगी बसपा: राजबीर सोरखी

सत्त्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन का काम करेगी बसपा: राजबीर सोरखी
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, सिरसा: राजबीर सोरखी- लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। बसपा शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। बहुजन समाज पार्टी सत्त्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन का काम करेगी। उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। राजबीर सोरखी

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष ने सिरसा लोकसभा सीट से पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहे लीलूराम आसाखेड़ा को बसपा उम्मीदवार घोषित किया। सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में लीलूराम आसाखेड़ा के समर्थन में जमकर प्रचार करते हुए उन्हें विजयी बनाने को आश्वस्त किया। राजबीर सोरखी

इस मौके पर राजबीर सोरखी ने कहा कि देश के वर्तमान हालात बड़े विकट हंै। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में मौजूदा सरकार ने सिवाय देश को बेचने के अलावा कुछ नहीं किया।

सोरखी ने कहा कि बसपा सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सिरसा लोकसभा सीट को लेकर सोरखी ने कहा कि यहां लीलूराम आसाखेड़ा चमत्कारिक परिणाम देने का काम करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव रामसिंह प्रजापति, प्रदेश सचिव डा. हरपाल, जिलाध्यक्ष भूषण बरोड़, जिला प्रभारी गुरदीप कंबोज, प्रदीप कागदाना, बुल्लेशाह, रामकुमार, डा. राजकुमार, डा. बंसीलाल, रविंद्र बाल्याण सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Breaking News
Mumbai Local Train: Heavy rain lashed Mumbai, Central Railway traffic disrupted; Many local flights are cancelled