हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी वीरवार को सिरसा के डेरा जगमालवाली पहुंचे। उन्होंने डेरा प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहिब के समाधी स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन करते हुए श्रद्घांजलि अर्पित की।
इस दौरान मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज, वरिष्ठï भाजपा नेता गोबिंद कांडा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि गत दिनों संत वकील साहिब का निधन हो गया था। वीरवार को उनका अंतिम अरदास कार्यक्रम रखा गया। अरदास कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत वकील साहिब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की।