CIBIL Score: फ्री में कभी भी चेक ना करे सिबिल स्कोर, वरना हो जायेगा खराब
CIBIL Score: फ्री में कभी भी चेक ना करे सिबिल स्कोर, वरना हो जायेगा खराब

CIBIL Score: फ्री में कभी भी चेक ना करे सिबिल स्कोर, वरना हो जायेगा खराब

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, New Delhi: CIBIL Score: लोन लेते समय बैंक हमेशा तीन चीजों पर फोकस करते हैं. हालाँकि, CIBIL स्कोर सबसे महत्वपूर्ण चीज है और अगर ये तीन चीजें सही हैं तो बैंक लोन देता है। अगर आप कुछ गलत करते हैं तो सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा।

CIBIL Score Check

इसमें कोई शक नहीं है कि जब आपको पैसों की जरूरत होती है तो आप लोन के लिए बैंक जाते हैं और ऐसे में अच्छा सिबिल स्कोर होना बहुत जरूरी है। क्योंकि बैंक सिबिल स्कोर के आधार पर ही लोन देने या न देने का फैसला करता है।

ऐसे में ज्यादातर लोग लोन लेने से पहले बार बार अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहते हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या बार बार चेक करने से भी सिबिल स्कोर डाउन होता है।

सिबिल स्कोर वह स्कोर है जिसके आधार पर बैंक आपको लोन देने को तैयार होते हैं। सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। उस स्थिति में, आपका स्कोर 900 के जितना करीब होगा, आपकी वित्तीय स्थिति उतनी ही बेहतर होगी। कोविड के बाद लोन लेने की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है।

इसलिए सभी लोग CIBIL Score से जुड़े हर सवाल को क्लियर करना चाहते हैं। बहुत में से एक सबसे बड़ा सवाल है कि अगर हम बार-बार CIBIL Score को चेक करते हैं, तो क्या वो डाउन हो जाएगा? हमारा इसके लिए जबाव है, हां भी और नहीं भी। चलिए बताते हैं आखिर ऐसा क्यों है।

Breaking News
नाथूसरी चौपटा में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन

जानिये कैसे खराब होता है CIBIL Score?

अगर आपका सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक है तो यह अच्छा माना जाता है और लोन मिलने में काफी आसानी रहती है. लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो आपकी परेशानी बढ़ जाती है. सिबिल स्कोर कई चीजों पर निर्भर करता है.

लेकिन इस पर सबसे ज्यादा असर आपके द्वारा लिए गए किसी लोन या क्रेडिट का समय पर भुगतान करने या नहीं करने का होता है. वहीं अगर आप बार-बार सिबिल स्कोर चेक करते हैं तो इसका असर भी आपके स्कोर पर पड़ सकता है और वह कमजोर होने लगता है.

यहां जानिये बार बार चेक करने से सिबिल स्कोर खराब होता है या नहीं

दरअसल CIBIL Score ग्राहक की पास्ट हिस्ट्री की एक रिपोर्ट होती है, जो बैंक को बताती है कि कब लोन लिया गया है और कब लोन के बारे में पूछताछ की गई है। अगर आप खुद CIBIL Score को चेक कर रहे हैं, तो आपके CIBIL Score पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो लोन देने वाली कंपनी आपके CIBIL Score को चेक करेगी। जब कंपनी चेक करे तो आपका CIBIL Score डाउन हो सकता है।

कितना होना चाहिए CIBIL Score?

इसलिए ज्यादा लोन के लिए इंक्वायरी मत करिए। आप अपना सिबिल स्कोर कितनी बार भी चेक कर सकते हैं, उससे कोई भी परेशानी नहीं है। साथ ही कोशिश करिए कि सिबिल स्कोर 800 के ऊपर रहे। अगर नहीं है तो लोन या फिर क्रेडिट कार्ड के बिल्स टाइम से भरिए, जिससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बूस्ट होगी।

Breaking News
विधायक एवं हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की अपील

अलग-अलग ऐप से CIBIL Score चेक करने से बचें

आजकल ज्यादातर लोग खुद ही अपने स्मार्टफोन के जरिए अलग-अलग ऐप के जरिए बार-बार यह देखने के लिए सिबिल स्कोर चेक करते रहते हैं कि उनके स्कोर में कितना सुधार हुआ है. लेकिन ऐसा करने से आपके स्कोर के और भी ज्यादा खराब होने की संभावना रहती है.

अलग-अलग ऐप के जरिए सिबिल स्कोर चेक करने पर आपको दो तरह के नुकसान हो सकते हैं. एक आपका सिबिल स्कोर खराब होगा और दूसरा उन सभी ऐप के पास आपका डेटा चला जाएगा. इससे ऑनलाइन फ्रॉड होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो किसी एक आधिकारिक ऐप के जरिए ही इसे चेक करें और इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही करें.