Haryana Police हरियाणा में आए दिन होने लगे एनकाउंटर, बदमाशों में खौफ
Haryana Police फरीदाबाद। हरियाणा पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड पर है। बदमाशों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है। आए दिन एनकाउंटर की खबरें आ रही है। रोहतक, गुरुग्राम तो अब फरीबाद में पुलिस टीम ने एनकाउंटर किया है। गुरुग्राम में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को धराशाही किया था तो रोहतक में भी गोली लगने से एक बदमाश मारा गया था, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। बुधवार रात को फरीदाबाद में पुलिस टीम ने एनकाउंटर कर एक बदमाश को धर दबोचा। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उस पर फरीदाबाद गुरुग्राम में 12 से अधिक मामले दर्ज है। घायल बदमाश को फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Haryana Police घायल बदमाश का नाम विपिन है। विपिन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वह अंतरराज्यीय लूट और चोरी के गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वह वारदात की फिराक में था। इस दौरान पुलिस ने उसे एनकाउंटर कर काबू कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय लूट व चोरी के गिरोह का सदस्य विपिन चंदीला चौक पर आएगा। जिसके बाद पुलिस टीम चंदीला चौक पर पहुंची। टीम का नेतृत्व क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के प्रभारी SI महेंद्र सिंह कर रहे थे।
Haryana Police आरोपी विपिन XUV 500 गाड़ी में सवार होकर वहां आया। उसने पुलिस टीम को देखा तो अपनी गाड़ी भाग ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसका पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली आरोपी के पैर पर जाकर लगी। गोली लगते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया । पुलिस ने विपिन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर करने की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना BPTP में मामला दर्ज किया है।
Haryana Police पूछताछ में पता चला है कि जमानत से आने के बाद आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर फरीदाबाद में 7, नोएडा में 2 और गुरुग्राम में 1, कुल 10 चोरियां की हैं। 3 दिसंबर की रात को NIT क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में अपनी गैंग के साथ की गई चोरी को भी उसने कबूल किया गया है।