पानीपत । पानीपत के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में शातिर महिला चोरों ने एक बैंक उपभोक्ता को अपना निशाना बनाया। महिलाओं ने मात्र 26 सेकिंड में रुपये निकलवाने आए नेवी के रिटायर्ड अधिकारी के कंधे पर टंगे बैग में से एक लाख रुपये निकाल लिये और फरार हो गई। चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसी कैमरे में कैद हुई है। महिलाओं ने रिटायर्ड अधिकारी के कंधे पर टंगे बैग से 50-50 हजार रुपए के चुरा लिए।
पुलिस थाना समालखा में दी शिकायत में अजीत सिंह ने बताया कि वह पानीपत जिले के गांव महावटी का रहने वाले हैं तथा जल सेना का रिटायर्ड अधिकारी है। मंगलवार दोपहर 1 बजे वह समालखा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रुपये निकालने गए थे। जहां से उन्होंने 3 लाख रुपए निकाले। इसके बाद जब वह बैंक खाता चालू करवाने के लिए आवेदन लिख ही रहे थे कि इसी दौरान पास में खड़ी महिलाओं ने उसके बैग में से एक लाख रुपये चुरा लिए।
चोरी करते वक्त दोनों शातिर महिलाएं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं। दोनों महिलाओं ने मात्र 26 सेकेंड में पूरी वारदात को अंजाम दिया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच करने पहुंची और बैंक के सीसीटीवी को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन दोनों महिला चोरों की पहचान नहीं हो पाई है।
पिट्ठू बैग में रखे थे रुपए
पीड़ित अजीत सिंह ने बताया कि उसे बैंक से 500-500 रुपए के 6 पैकेट मिले, जिन्हें उन्होंने अपने पिट्ठू बैग में रख लिया। इसके बाद वह अपना अकाउंट एक्टिवेट करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने लगे। जब वह बैंक का काम करके वहां से जाने लगा। तो उसने देखा कि उनके बैग की चेन खुली हुई थी। उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें से 500-500 रुपए के दो पैकेट यानी 1 लाख रुपए गायब थे। इसने इस बारे में तुरंत बैंक अधिकारियों को शिकायत दी परंतु उसे कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद उसने बैंक की सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें उसने देखा कि दो महिलाएं बैंक में आई। दोनों महिलाएं उनके पीछे खड़ी हो गईं और चंद सेकेंड में बैग की चेन खोलकर दो पैकेट चुराकर बैंक से वापस चली गई। अजीत को शक है कि महिलाओं के साथ कोई लड़का भी था।