डेरा जगमाल वाली : सिरसा। डेरा मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी आश्रम जगमालवाली पूज्य महाराज दिवंगत बहादुर चंद वकील साहब को शनिवार देर शाम श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। डबवाली रोड स्थित एक निजी पैलेस में सिरसा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमें काफी संख्या में साध-संगत पहुंची। इस सभा में गुरु जी की गाड़ी भी पहुंची, जिसे देख साध-संगत भावुक हुई। गाड़ी में गुरु जी की तस्वीर देख साध संगत की व्याकुलता देखने को मिली, जो शब्दों में बयां नहीं हो सकती।
डेरा जगमाल वाली : परम पूज्य मैनेजर साहिब सेवा सोसायटी दिल्ली के प्रधान प्रीतम सिंह ने कहा कि संगत गुरु जी की गाड़ी देख वियोग में है। संगत की व्याकुलता नहीं देखी जा सकती। संगत की तड़प शब्दों में नहीं बयान नहीं हो सकती। गुरदास सिंह ने कहा कि गुरु जी के चोला छोड़ने के बाद पूरे देश में सगत अपने अपने स्तर पर श्रद्धालु सभाएं करवा रही है। गुरु जी को प्रीतम सिंह ने गाड़ी दी हुई थी लेकिन गुरु जी के चोला छोड़ने के बाद ट्रस्ट से कई बार गाड़ी वापिस करने को कहा गया।
डेरा जगमाल वाली : ट्रस्ट ने गाड़ी नहीं दी, तो पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दस्तक दी गई। हाईकोर्ट ने पहली सुनवाई में गाड़ी वापस करने के आदेश दे दिए और अब गाड़ी संगत के बीच में है। यह गाड़ी गुरु जी को समर्पित है और संगत के बीच रहेगी। इस दौरान सभी ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा, के जयकारे भी लगाए गए। संगत व भजन मंडली ने शब्द गाए। संगत ने कहा कि बाबा मैनेजर साहब व वकील साहब के बताए परमार्थ के मार्ग पर चलते हुए डेरा साध संगत स्वयं ही श्रद्धांजलि सभाएं कर रहे है, जिसमें तड़पती हुई संगत को सहारा मिल सके। इस कार्यक्रम के दौरान आए पुराने प्रेमियों ने मैनेजर साहब व वकील साहब के वचनों को दोहराया व साथियों को सगत के सामने मुखातिब करवाया।