श्री श्याम जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु, गोबिंद कांडा ने किया दीप प्रज्जवलित

Haryana News
3 Min Read
Devotees danced to the hymns in Shri Shyam Jagran, Gobind Kanda lit the lamp
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, सिरसा: सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने वार्ड नंबर 29 इंद्रपुरी मोहल्ला में आयोजित श्री श्याम जागरण में पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया। आयोजकों ने   स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा अपने सहयोगी नरेंद्र कटारिया, लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, सुभाष चौधरी, राजन शर्मा और विजय यादव  के साथ थे श्री श्याम जागरण में पहुंचे जहां पर पूर्व पार्षद नीरू बजाज, दीपक कुमार प्रधान,विक्की मोरवाल कोषाध्यक्ष, संचालक रिंकू  पोपली,  रिंकू  शर्मा, तिन्ना शर्मा, साहिल मोरवाल आदि ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्री श्याम बगीची के प्रधान पवन कुमार, अशोक खट्टर आदि मौजूद थे।

गोबिंद कांडा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और दीप प्रज्जवलित किया।  इसके बाद में भजन गायकों ने श्रीगणेश वंदना के साथ जागरण शुरू किया। भजन गायक  रोशन रसीला, अजय कुमार और अनिल कुमार ने श्री श्याम बाबा के साथ अन्य देवी देवताओं की महिमा का गुणगान किया। आयोजकों ने गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर  उनका सम्मान किया।

गोबिंद कांडा ने जेजे कालोनी में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

सिरसा वार्ड नंबर 27 में सिरसा सहारा क्रिकेट क्लब जेजे कालोनी की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गोबिंद कांडा और उनके साथ पहुंचे नरेंद्र कटारिया, लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, सुभाष चौधरी, राजन शर्मा और विजय यादव का आयोजकों ने स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री सिंह, बलविंद्र सिंह,  जोगेंद्र सिंह, दीदार सिंह, पप्पू सिंह, सवित्र सिंह, बाबूराम आदि मौजूद  थे। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने खिलाडियों से परिचय हासिल करते हुए उन्हें खेल भावना का पालन करने का अनुरोध किया।

Breaking News
Sheena Bora Murder Case: 'Not a single skeleton found in 2012... all fake stories', says Indrani Mukherjee on missing remains

धैर्य कांडा ने साहुवाला द्वितीय में किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

गांव साहुवाला द्वितीय में सरपंच प्रतिनिधि स्व. सतपाल राव की याद में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें  बतौर मुख्य अतिथि सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के पुत्र धैर्य कांडा पहुंचे।  जहां पर सुरेंद्र जांगडा, मुकेश कुमार, धु्रव राव और सुरेंद्र राव ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने खिलाडियों से परिचय हासिल किया और टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। धैर्य कांडा के साथ लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, धीरज सिंगला, विजय यादव आदि मौजूद थे।

Share This Article