आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह की उपस्थिति में सोहना विधानसभा से उम्मीदवार धर्मेंद्र खटाना ने नामांकन किया। इससे पूर्व, पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और शहर में रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता ने फूलों की बारिश की। जगह जगह लोगों ने उनका स्वागत किया l
सांसद संजय सिंह ने रोड शो के दौरान अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने भाई धर्मेद्र खटाना को उम्मीदवार बनाया है। ये हम सभी हमारी माताओं बहनों, भाईयों और बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि 5 अक्टूबर को झाडू के निशान पर वोट पड़े। राजनीति की गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू जरूरी है। भाजपा का सत्ता का घमंड झाड़ू से दूर करने का वक्त आ गया है।
उन्होंने कहा कि आपने भाजपा को मौका दिया, कांग्रेस पार्टी को मौका दिया। चौटाला की पार्टी को दिया। जेजेपी को दिया। लेकिन, हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों को इस बार एक मौका दें। धर्मेंद्र खटाना को जिताने का काम करें और झाड़ू का बटन दबाने का काम करें। पिछले दस साल में बीजेपी ने महंगाई के नाम पर धोखा, बेरोजगारी के नाम पर धोखा, अग्निवीर के नाम पर नौजवानों के साथ धोखा करने का काम किया।
उन्होंने कहा दस साल में हरियाणा को पीछे ले जाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। दस साल के अंदर हरियाणा को बर्बाद करने का काम बीजेपी ने किया। इस बार बीजेपी के अहंकार को मिटाना है, भारतीय जनता पार्टी को हराना है। इस बार बीजेपी की एक भी सीट नहीं आना चाहिए। बीजेपी का सूपड़ा साफ होना चाहिए। इस बार हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को एक मौका देने का काम करें। सोहना के विकास और तरक्की के लिए ईमानदार और काबिल धर्मेद्र खटाना को जिताने का काम करें। ये चुनाव अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर लड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने का काम किया। मनीष सिसोदिया को जेल में डालने का काम किया। मैं छह महीने जेल में रहकर आया। सतेंद्र जैन को जेल में डाल रखा हे। इस बार हरियाणा की जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगी।
उन्होंने कहा इस बार ये झाड़ू के निशान को याद रखना है। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार हरियाणा में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने, फ्री शिक्षा, फ्री ईलाज, महिलाओं के लिए हर महीने एक हजार रुपये की सम्मान राशि और बेरोजगारों को सौ फीसदी रोजगार देने का करेगी। ये चुनाव काम की राजनीति के लिए लड़ा जाएगा।