कांग्रेस को अलविदा कह हरियाणा लोकहित पार्टी में शामिल हुए दर्जनों लोग
कांग्रेस को अलविदा कह हरियाणा लोकहित पार्टी में शामिल हुए दर्जनों लोग

सिरसा: कांग्रेस को अलविदा कह हरियाणा लोकहित पार्टी में शामिल हुए दर्जनों लोग

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। सिरसा में हलोपा पार्टी चुनाव प्रचार के मामले में अग्रणी है। विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में हलोपा की जनसभाएं हो चुकी हैं। लोगों को पांच सालों में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया जा रहा है साथ आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से विधायक गोपाल कांडा के पक्ष में भारी मतदान कर विजयी बनाने की अपील की जा रही है।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है। एक के बाद एक गांव में जनसभा हो रही है।

हलोपा की विकास परक नीतियों से प्रभावित हो ग्रामीण अन्य पार्टियों को छोड़कर कांडा के नेतृत्व में हरियाणा लोकहित पार्टी में शामिल भी हो रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने आज गांव फूलकां, बाजेकां, शाहपुर बेगू व गांव रंगड़ी में जनसभाआंे को संबोधित किया।

गांव फूलकां में दर्जनों  लोग कांग्रेस को अलविदा कह हलोपा में शामिल हुए। हलोपा में शामिल होने वाले में तेजा राम नंबरदार, खेमा राम, तुलसी राम, कृष्ण लाल, पैमा राम, रणजीत सिंह, रणजीत सिंह, आइदन, दयाराम, पृथ्वी राम, भूरा राम, रामदेव सहित पूरा पारछी परिवार शामिल हैं। इन सभी विधायक गोपाल कांडा की धार्मिक, सामाजिक व विकास परक नीतियों में विश्वास जताया।

गोबिंद कांडा ने हलोपा में शामिल होने वाले सभी लोगों को आश्वस्थ किया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणांे ने गांव में सामूहिक समस्याएं भी गोबिंद कांडा के समक्ष रखीं।

Breaking News
Matsya Palan: Government will give 40 percent subsidy for this business, last date of application is 21st July

गोबिंद कांडा ने कहा कि चुनाव के बाद सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव की शमशान घाट में पीने के पानी की व्यवस्था, शैड का निर्माण व बैठने की लिए बैंच सहित शिव मूर्ति की स्थापना विधायक गोपाल कांडा के निजी कोष से करवाए जाएगी। इसके बाद गांव में लाइब्रेरी व जिम भी चुनाव के बाद सरकार की ओर से लगवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि युवाओें को नशे से बचाने के लिए खेलों के प्रति प्रेरित करना आवश्यक है। इसलिए खेल के सामान की समुचित व्यवस्था गांव-गांव में करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर गांव का कोई व्यक्ति नशा करता या बेचता है तो उसके बारे तुरंत प्रशासन को सुचित करें।

नशा बेचने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी और नशा करने वालों का ईलाज करवाया किया। ताकि नशा रूपी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। जनसभाओं में मौजूद लोगों ने विधायक गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि सिरसा का सच्चा सेवादार कांडा परिवार ही है।

इस अवसर पर जगदीश वर्मा, रामदेव, सरपंच प्रतिनिधि गांव बाजेकां राजेन्द्र सिंह कंग, रामजी लाल नंबरदार, संतलाल बाजिया, रामकिशन कुहाड़, सुखदेव, सेमा राम, भूरा राम, डा. रामकिशन, ओकप्रकाश ढाका, राकेश शर्मा, जगजीत सिंह, गांव नटार के सरपंच बाबू लाल, सुरेन्द्र महेरिया, महावीर पचार, रामस्वरूव नंबरदार, इंद्रोष गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, पप्पू रांझा, गुरतेज सिंह सरपंच बेगू, डा. हरिकिशन नड्ढा, जसपाल सिंह, चन्द्र भान पूर्व सरपंच, गुरदयाल सिंह, हरिचंद मेहता प्रधान गऊशाला, रामकुमार डेरा कमेटी, रमेश सैनी, मिलख राम गाबा, हरदित्ता राम, डा. मोहन लाल, हीरा सिंह, किशन शर्मा, तेजा सिंह, सुखदेव सिंह, राजेन्द्र खट्टर, बनवारी लाल सैनी, सोनू बेगू, सरपंच प्रतिनिधि अंग्रेज सिंह, पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, नंबरदार जसजीत सिंह, राजेन्द्र कुमार, संत लाल, पंचायत मंेबर कोमल, राजेन्द्र कुमार, पवन कुमार, सतनाम सिंह, रीना रानी, सिमरन, कर्मजीत कौर, पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह, मदन जाखड़, बलबीर गढ़वाल, रामचन्द्र गढवाल, हरपाल सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Breaking News
Weather Update: 15 states including UP-Bihar will get heavy rains, relief from heat from today.